किराये पर हथियार लेकर क्राइम!

आशुतोष कुमार पांडे. बेगूसराय ( biharkatha.com ) : बिहार के एक जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले में अपराधी अब क्राइम को अंजाम देने के लिये लाइसेंसी हथियार को किराये पर लेने लगे हैं. इसका आभास पुलिस को तब हुआ जब पुलिस ने दो अपराधियों को लाइसेंसी राइफल और 70 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सच्चाई जानकर पुलिस के होश भी उड़ गये. पुलिस ऐसा  सोच भी नहीं सकती थी कि क्राइम को अंजाम देने के लिये अपराधियों ने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस ने हथियार के साथ बड़े क्रिमिनल गैंग के दो शूटरों को मटिहानी थाना क्षेत्र से  गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा हथियार बरामदगी के बाद यह पता चला कि बरामद रायफल कैमूर के एक सेवानिवृत पुलिसकर्मी का है. बेगूसराय के एसएसपी का कहना है कि  इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अपराधियों ने क्राइम को अंजाम देने के लिये लाइसेंसी हथियारों को किराये पर लेना शुरू कर दिया है. पुलिस यह सोचकर आश्चर्य में है कि लाइसेंसी हथियारों के मालिक अब एक नये धंधे की शुरुआत कर चुके हैं. पुलिस के मुताबिक अपराधी हथियार मालिक को एक मुश्त रकम चुकाने के बाद तय समय सीमा के लिये हथियार को किराये पर ले लेते हैं और उसके बाद अपराध को अंजाम देते हैं. बेगूसराय पुलिस मामला सामने आने के बाद जिले के सभी लाइसेंसी हथियारों की दोबारा जांच करने में जुटी है. with thankx from prabhatkhabar.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com