बिहार में 24 घंटे बिजली देने की तैयारी, अधिकारी जाएंगे लंदन
बिहार बिजली विभाग के लंदन दौरा को लेकर सारी तैयारियां पूरी
सुजीत झा. पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में से एक है बिहार के हर घर में बिजली और निर्बाध रुप से बिजली. इस निश्चय को पूरा करने के लिए अब बिहार बिजली विभाग के अधिकारी लंदन का रुख करने वाले हैं. बिहार बिजली विभाग के लंदन दौरा को लेकर सारी तैयारियां पूरी है. विभाग के मंत्री से हरि झंडी मिलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी लंदन के 10 दिनों के दौरे पर निकलने वाले हैं. बिहार की बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम लंदन में रहकर निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था, फॉल्ट को ठीक करने के सिस्टम आदि को समझेंगे. बिजली विभाग के अधिकारी 21 से 30 अक्टूबर तक लंदन के दौरे पर रहेंगे. इंजीनियरों के लंदन दौरे को लेकर ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने हरि झंडी दे दी है. बिजली कंपनी की ओर से जा रही इस टीम का नेतृत्व नॉर्थ व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी करेंगे. इनके अलावा इस टीम में 13 इंजीनियर शामिल होंगे. लंदन में रहकर कंपनी के अधिकारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था का सूक्ष्मता से अध्ययन करेंगे. उत्पादन इकाइयां, संचरण प्रणाली से लेकर वितरण प्रणाली तक की जानकारी ली जाएगी. साथ ही लोगों के घरों तक बिजली जाने, शिकायत निवारण केन्द्र आदि की भी जानकारी लेंगे. बिजली उपभोग कर रहे लोगों से भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर फीडबैक लिया जाएगा. अधिकारियों की टीम लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर एंड पॉलिटिकल साइंस की ओर से आयोजित कार्यशाला में भी भाग लेगी. कंपनी की कोशिश है कि राज्य की बिजली व्यवस्था को और बेहतर की जाए. इससे पहले अधिकारियों की टीम अमेरिका का भी दौरा कर चुकी है. with thanks from aajtak
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed