गवाहों की गोल मोल गवाही से मिली रॉकी को जमानत!
काम नहीं आया सरकारी वकील का विरोध, अब खुले में घुमेगा रॉकी यादव,
रॉकी यादव की बेल रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी बिहार सरकार
पटना ( biharkatha.com )बिहार के गया में मई में एक छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी रॉकी अब खुला घूमेगा। रोड रेज के दौरान हत्या के मामले में पटना हाई कोर्ट ने रॉकी को जमानत दे दी है। इससे पहले ही रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव और मां मनोरमा को भी जमानत मिल चुकी है। दूसरी ओर बिहार सरकार ने रॉकी यादव की जमानत रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है। कोर्ट में बिहार सरकार के वकील ने जमानत का पुरजोर विरोध किया, अदालत लेकिन वह सफल नहीं हो सके। रॉकी यादव की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि किसी भी गवाह ने यह नहीं कहा कि रॉकी यादव ने ही आदित्य सचदेवा को गोली मारी है। इसके बाद कोर्ट ने रॉकी यादव को जमानत दे दी।
रॉकी यादव का असली नाम राकेश रंजन यादव है। रॉकी मई में बिहार की राजधानी पटना से करीब 110 किलोमीटर दूर गया में एसयूवी चला रहा था। आरोप है कि इसी दौरान उसने 19 साल के आदित्य सचदेवा की गाड़ी को ओवर टेक किया जो अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से यात्रा कर रहा था।
मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी की कोर्ट ने रॉकी यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई की और देर शाम जमानत पर रिहा कर देने का आदेश दिया। रॉकी इस साल जून से जेल में बंद था। रॉकी की जमानत याचिका का सरकारी वकील दिलीप कुमार सिन्हा ने खूब विरोध किया। सरकारी वकील ने कहा कि आदित्य की हत्या जघन्य अपराध है कि इसके मुख्य आरोपी को खुला नहीं घूमने देना चाहिए। वहीं, रॉकी के वकील वाई वी गिरि ने तर्क दिया कि एक भी गवाह ने नहीं कहा कि आदित्य को गोली रॉकी यादव ने मारी। सभी गवाहों ने कहा कि गोली पीछे से आई और आदित्य को लगी। इसके बाद अस्पताल में मौत रॉकी की मौत हो गई।
21-वर्षीय रॉकी बिहार की एक महिला राजनेता का पुत्र है, और उसके वकील ने कोर्ट में कहा कि 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य की मौत में उनके मुवक्किल की लिप्तता का कोई सीधा सबूत मौजूद नहीं है. आदित्य की मां चांद ने कहा कि कोर्ट ने ‘केस खोला तक नहीं’, और वक्त से पहले ही रॉकी को ज़मानत दे दी है. आदित्य के मारे जाने के रॉकी गायब हो गया था, और उसकी मां मनोरमा देवी को जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) से निलंबित कर दिया गया था. गौरतलब है कि जेडीयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी है, जिन्होंने मीडिया पर रॉकी के मामले में मनोरमा देवी के राजनैतिक संपर्कों को ज़रूरत से ज़्यादा तूल देने का आरोप लगाया था. बाद में रॉकी को एक फैक्टरी से 10 लाख रुपये कीमत वाली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed