बेरोजगार नेता हैं सुशील मोदी : तेजस्वी यादव

 सुशील मोदी ने तेजस्वी के सलाहकार पर उठाए सवाल

रोहित कुमार सिंह. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अधीन आने वाले सड़क निर्माण विभाग में सलाहकार के रूप में काम कर रहे सुधीर कुमार की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा किया. गौरतलब है कि सुधीर कुमार इसी साल पथ निर्माण विभाग से प्रधान सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए और तुरंत ही उन्हें इस विभाग में सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि सुधीर कुमार सलाह देने के बजाय पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी अनौपचारिक रूप से संभाल रहे हैं. मोदी ने कहा कि सुधीर कुमार सेवानिवृत्ति के बाद भी मनमाने तरीके से पथ निर्माण विभाग चला सकें इसलिए पिछले 6 महीने से सचिव का पद खाली रखा गया है. तेजस्वी यादव ने मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें एक नकारात्मक और बेरोजगार राजनेता करार दिया. तेजस्वी ने कहा, ‘मोदी अपने नकारात्मक बयानों से प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं. मैं लंबित रेलवे ओवरब्रिज परियोजनाओं पर काम तेज करवा रहा हूं, मगर लगता है कि सुशील मोदी बिहार में विकास के विरोधी हैं. वह न केवल बेरोजगार हैं बल्कि निराश भी है.’

मोदी ने लगाए गंभीर आरोप
मोदी ने ये भी आरोप लगाया कि सुधीर कुमार ने दादागिरी करते हुए राज्य में बन रहे 90 रेलवे ओवर ब्रिज का काम रुकवा दिया है और रेलवे अधिकारियों को धमकी दी है जब तक वैशाली और छपरा जिले में 6 रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक बाकी 90 रेलवे ओवरब्रिज का काम आगे नहीं बढ़ेगा. सुशील मोदी ने सवाल उठाया, ‘इस सलाहकार ने दादागिरी दिखाते हुए 90 रेलवे ओवर ब्रिज का काम बंद करवा दिया है. क्या छह रेलवे ओवरब्रिज के लिए 90 ओवर ब्रिज का काम रोकना सही है?’

छपरा और वैशाली सीटों पर यादव परिवार का राज
गौर करने वाली बात ये है कि वैशाली जिले की दो विधानसभा सीटों से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी विधायक है. तेज प्रताप महुआ से और तेजस्वी राघोपुर से विधायक है. खुद लालू छपरा सीट से 2004-2013 के बीच दो बार सांसद रह चुके हैं.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com