बच्चा राय के काले करनामें के कारण बिहार के 68 स्कूलों से इंटर की मान्यता छिनी, 19 की मान्यता सस्पेंड

बिहार टॉपर्स घोटाला : 68 स्कूलों की 12वीं की मान्यता रद्द, 19 स्कूलों की मान्यता निलंबित
बिहार टॉपर्स घोटाला  : बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड की बड़ी कार्रवाई
पटना : बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड ने 68 स्कूलों की 12वीं की मान्यता रद्द कर दी है, साथ ही 19 स्कूलों की मान्यता भी निलंबित कर दी गयी है. बोर्ड ने यह कार्रवाई बिहार टॉपर्स घोटाले के बाद  की है. गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा में साइंस और आट्‌र्स के टॉपर पर मीडिया में उठे सवालों के बाद जांच शुरू हुई थी. जिसके बाद बोर्ड ने एक्सपर्ट की एक टीम बनायी थी, जिसके सामने टॉपर्स को उपस्थित होना था. टॉपर्स एक्सपर्ट के सामने उनके सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये थे, जिसके बाद दोनों टॉपर्स की गिरफ्तारी हुई थी. साथ ही उनके रिजल्ट को भी रद्द कर दिया गया था. टॉपर्स घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय हैं, जिन्होंने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद को एक टॉपर बनाने के लिए 15 लाख रुपये दिये थे. वे विशुन राय कॉलेज के संचालक हैं और उनकी योजना इस घोटाले के जरिये अपने कॉलेज को प्रसिद्ध करना था. घोटाले के सामने आने के बाद पुलिस अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही थी कि सरकार द्वारा मिलने वाले ग्रांट को ज्यादा से ज्यादा लेने का तो यह प्रयास नहीं था? सरकार डिवीजन वाइज प्रति छात्र कॉलेजों को ग्रांट देती है. पुलिस यह भी जांच कर रही थी कि आखिर किस आधार पर बच्चा राय व उससे जुड़े स्कूलों-कॉलेजों को एफिलिएशन दे दिया गया. एफिलिएशन के लिए प्रस्ताव को बोर्ड में रखा जाता है और फिर उसे पास किया जाता है.  बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी होते हैं, तो फिर पास कैसे हो गया? पुलिस एफिलिएशन बोर्ड के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची बना रही थी और उन सभी से पूछताछ की गयी, जिसके बाद बोर्ड का यह निर्णय आया है.





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com