गोपालगंज : अर्द्धसैनिक बल ने शहर में किया फ्लैग मार्च
गोपालगंज ( biharkatha.com ). शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर सोमवार को अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार व मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार के नेतृत्व में शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। अत्याधुनिक हथियारों से लैस अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने शहर के कलेक्ट्रेट रोड, थाना रोड, सिनेमा रोड, अस्पताल रोड, पुरानी चौक व मेन रोड सहित अन्य सड़कों पर मार्च किया। मार्च में नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार व कुचायकोट थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार भी शामिल थे। अफसरों ने बताया कि अभी कुछ और दिन शहर में पुलिस की गश्त जारी रहेगी। साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर व जवान तैनात रहेंगे। उधर, डीएम राहुल कुमार ने भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की कार्य अवधि बढ़ा दी है और अपने निर्धारित स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा घोष मोड़, अंबेदकर चौक, पुरानी चौक, जंगलिया मोड़ समेत कुल 19 जगहों पर फोर्स की तैनाती गई है। जिले में रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे से इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखना भी शुरू कर दिया गया जिसमें मुख्य रूप से फेसबुक, वाट्सअप व ट्विटर आदि सोशल मीडिया साइट्स पर तरह-तरह से आपत्तिजनक पोस्ट पर ध्यान दिया जा रहा है। जो भी व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालनेवालों पर भी कार्रवाई होगी। इसके लिए एक स्पेशन सेल का गठन किया गया है, जो सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।
खुफिया अलर्ट के बाद हिंसा रोकने में असफल रहा गोपालगंज प्रशासन!
गोपालगंज समेत बिहार के 7 जिलों में उपद्रव : 40 से अधिक गाड़ियों में लगाई आग, इंटरनेट पर रोक
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed