जब महिला दारोगा ने पति को देख लिया प्रेमिका की बांहों में…
पटना/मुजफ्फरपुर (biharkatha.com)। एक महिला पुलिस सबइंस्पेक्टर ने अपने शिक्षक पति को किसी और महिला की बांहों में देख लिया। इसका विरोध किया तो बदले में मिली प्रताड़ना। उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मार -पीटकर घर से निकाल दिया। उसने महिला थानेदार सुनीता कुमारी को आपबीती बताते हुए लिखित शिकायत दी है। इसमें पति मनोज कुमार व ससुरालवालों को आरोपी बनाया है। सोनपुर आरपीएफ में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर (दारोगा) का कहना है कि उसके पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। उसके पति जहानाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक हैं। शुक्रवार को वह मुजफ्फरपुर महिला थाने पहुंची। बता दें कि पीडि़ता मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी पुरुषोत्तमपुर की रहने वाली है। वर्तमान में मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में किराए के मकान में रहती है। शिकायत की महिला थानेदार ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता महिला इंस्पेक्टर के मुताबिक पिछले वर्ष तीन मई को दोनों की शादी हुई थी। इस साल मई में उसने ऑपरेशन के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची को भी ससुरालवालों ने छीन लिया है।
शिकायत के मुताबिक ससुराल के लोग ऑपरेशन के बाद से ही इसका खर्च व दहेज की मांग कर रहे थे। इस कारण वह परेशान थी। इसी बीच पता चला कि उसके पति का ससुराल में एक महिला से काफी नजदीकी संबंध भी है। पड़ताल के दौरान इसकी पुष्टि भी हुई जिस बारे में पूछने पर उसे मारपीट कर भगा दिया गया। बहरहाल इन सभी बिंदुओं पर महिला थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर, आरोपी पति से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed