जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक, नीतीश कुमार चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष 

 जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक, नीतीश कुमार अध्यक्ष चुने गये

 राजगीर (biharkatha.com): जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक आज राजगीर में शुरू हो गयी है. इस बैठक में नीतीश कुमार को निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े ने इस बात का ऐलान किया है. दो दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये हैं. परिषद की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि पार्टी अन्य राज्यों में भी सदस्यों की संख्या बढ़ायेगी. पार्टी के संविधान संशोधन के फैसले को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को संविधान संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है.

नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में नीतीश कुमार को पेश किया जायेगा 

बैठक के बाद जदयू महासचिव के सी त्यागी ने मीडिया को बताया कि नीतीश कुमार को पीएम मोदी के विकल्प के रूप में पेश किया जायेगा. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि नीतीश सभी समितियों के गठन के लिए अधिकृत होंगे. वहीं जदयू संविधान संशोधन के लिए भी नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. के सी त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद देश के दलितों पर हमला बढ़ा है. देश में असहिष्णुता का माहौल है. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश कम्यूनली चार्ज हो गया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू  का मकसद यूपी बिहार में बीजेपी सांसदों की संख्या घटाना.

बाबूलाल मरांडी जदयू के खुला अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि होंगे

बैठक के दूसरे दिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड विकास मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जदयू के खुला अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बैठक रविवार को दोपहर तीन बजे राजगीर के कन्वेंशन हॉल में शुरू हो गयी है. इसमें विधिवत रूप से निर्वाचित 171 समेत कुल 200 पदाधिकारी  शामिल हुए हैं.दो दिनों तक चलने वाली जदयू परिषद की बैठक में अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू का क्या स्टैंड रहेगा, 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को  लेकर क्या रणनीति होगी, इस पर निर्णय लिया जायेगा. इस खुला अधिवेशन में  प्रदेश में शराबबंदी की सफलता और सरकार के सात निश्चयों के क्रियान्वयन पर  भी चर्चा की जायेगी.
 शराबबंदी को बिहार के बाद दूसरे प्रदेशों समेत देश  में लागू करने की सामाजिक मुहिम का दायित्व भी कार्यकर्ताओं को दिया जायेगा.  इसके साथ-साथ देश की वर्तमान हालात पर भी चर्चा की जायेगी. देश की राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक दृष्टिकोण पर चर्चा होगी. इसके अलावा राष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार किस ढंग से चल रही है और आज देश किस हालत में खड़ा है, महंगाई, रोजगार समेत अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी. केंद्र की पूंजीपति सोच पर भी पार्टी की बैठक में चर्चा की जायेगी.





Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com