दिल्ली में वर्चस्व जमाना चाहते थे बिहार के अपराधी!

नोएडा में 9 नक्सलियों की गिरफ्तारी, दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट, हथियारों का जखीरा भी जब्त

नक्सली गिरफ्तारी में बड़ा खुलासा, घर में बना रखा था हथियारों का डिपो, बिहार-झारखंड भेजते थे हथियार

नोएडा/लखनऊ (biharkatha.com). यूपी के नोएडा के हिंडन अपॉर्टमेंट से तीन और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया गया है. गौरतलब है कि शनिवार को यूपी एटीएस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यूपी एटीएस के आईजी ने बताया कि नोएडा से तीन और नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया गया है. नक्सलियों के पास से 6 पिस्टल, 50 कारतूस, 3 कार, 13 मोबाइल, 45 जिलेटिन छड़ें, 125 डेटोनेटर और 2 लैपटॉप बरामद किए गए हैं. यूपी एटीएस ने नोएडा के सेक्टर 49 से 6 नक्सलियों को शनिवार को गिरफ्तार किया. इनके साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. नक्सली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. इनके पास से बम बनाने का समान बरामद किया गया. नोएडा के हिंडन अपार्टमेंट के कमरा नंबर 102 में रात 9 बजे जैसे ही पुलिस पहुंची पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कमरा नंबर 102 में कुछ लोग छह महीने से भी ज्यादा समय से रह रहे थे, लेकिन किसी को भी नहीं मालूम था कि ये लोग कौन हैं और करते क्या हैं? कल रात खुलासा हुआ कि ये सभी नक्सली हैं. नक्सलियों के साथ बम बनाने का एक्सपर्ट भी गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली 2012 से नोएडा में था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. प्रदीप कुमार सिंह नाम का ये नक्सली लातेहार में नक्सल कमांडर था. एटीएस ने इन नक्सलियों को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया. नक्सलियों की साजिश एक हफ्ते के अंदर दिल्ली-एनसीआर में बड़ी घटना को अंजाम देने की थी. इनके एनसीआर में कई हाइड आउट हैं. कई एजेंसियां पूछताछ में लगी हुई हैं. गिरफ्तार हुए नक्सलियों की नोएडा में स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर एटीएम लूट, अपहरण, हत्या करने की तैयारी थी.

गौरतलब है कि एक नक्सली की निशानदेही पर बाकी लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले 2-3 महीने से यहां रुके हुए थे और 5 बड़े नक्सली नेताओं के संपर्क में थे. इन लोगों से पुलिस पूछताछ जा रही है. गिरफ्तार नक्सलियों में से तीन बिहार के और तीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अपने अपने इलाके में ये सभी वांटेड हैं. पुलिस ने इन लोगों की पहचान के लिए बिहार और झारखण्ड की पुलिस से संपर्क किया था. अभी तक जो जानकारियां सामने आयीं हैं उनके मुताबिक़ गिरफ्तार किए गए सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में बताया गया है कि वो झारखण्ड के लातेहार ज़िले का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए झारखण्ड की पुलिस ने पांच लाख रूपए का इनाम भी रखा था. उस संदिग्ध के बारे में उत्तर प्रदेश की पुलिस का कहना है कि वो नक्सली एरिया कमांडर रह चुका है.

बिहार पुलिस ने कहा अपराधी : बिहार पुलिस के आईजी ऑपरेशंस कुंदन कृष्णन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “बिहार के रहने वाले जिन लोगों की गिरफ्तारी के बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया है वो ज़्यादातर अपराधी हैं. पहले किसी समय हो सकता है ये कभी किसी माओवादी संगठन से संबंधित रहे हों…..हम इसकी जांच कर रहे हैं. अब तो ये आपराधिक तत्व हैं, मुझे इसके बारे में यकीन है. (एजेंसी)






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com