खुफिया अलर्ट के बाद हिंसा रोकने में असफल रहा गोपालगंज प्रशासन!

गोपालगंज (biharkatha.com): तुरकहां में प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार की देर शाम हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के बाद दोनों पक्षों से पथराव किया गया. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. उपद्रवियों ने एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया. बसों में भी तोड़फोड़ की गयी. वाहन पर सवार यात्रियों से भी मारपीट की गयी.  विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि  खुफिया विभाग ने प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन को पहले ही अलर्ट किया था. रिपोर्ट में जंगलिया चौक से लेकर तुरकहां तक तथा मीरगंज में विवाद की आशंका जतायी गयी थी. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने तैयारी भी की थी. लेकिन पुलिस को भी यह अंदाजा नहीं था कि  विसर्जन जुलूस में 25 हजार से अधिक भीड़ हो सकती है. भीड़ के बीच झड़प से प्रशासन की तैयारी फेल हो गयी.  इस झड़प के दौरान सदर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा समेत दो दर्जन से लोगों के घायल होने की सूचना है. इधर, हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने शहर समेत जिले में हाइअलर्ट जारी कर दिया. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. दरअसल दुर्गापूजा के समापन के बाद शुक्रवार की दोपहर में प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर के लोग निकले थे. तुरकहां के पास गंडक नहर में प्रतिमा विसर्जन करने के बाद लौट रहे थे, तभी पथराव और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते स्थिति तनावपूर्ण बन गयी. 
 उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. तुरकहां टोला के पास एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया. सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार के अलावा नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के साथ पुलिस जुलूस में तैनात थी. पुलिस अधिकारियों ने माहौल को शांत कराने का प्रयास पूरी तरह से किया. लेकिन, उपद्रवियों के आगे पुलिस की संख्या कम पड़ गयी. हालात को बिगड़ते देख डीएम राहुल कुमार और एसपी रविरंजन कुमार ने मौके पर पहुंच कर कमान संभाल ली.
तुरकहां टोला के अलावा शहर के कई इलाकों में डीएम-एसपी ने घूम-घूमकर लोगों से शांति की अपील की. वहीं एसडीओ, एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी भी कैंप किये हुए हैं.
बच गया Bjp नेता का पेट्रोल पंप
सूत्रों का कहना है कि उपद्रवी गोपालगंज में bjp नेता विनोद सिंह के Ghosh एंड सिन्हा पेट्रोल पंप फूंकने के फिराक में थे-तुरकहां में जैसे ही उपद्रवी हिंसक हुए, वहां तैनात पुलिसकर्मी  का मिजाज bhaप कर और स्थिति नियंत्रण में करने के हालात नहीं बनते देख इसी पेट्रोलपंप प आकर छिपे थे, उपद्रवियों की bhiड़ जैसे ही यहां पहुंची पुलिसकर्मियों ने मोर्चा खोल दिया.. यदि पुलिसकर्मी यहां हिम्मत नहीं दिखाते तो पेट्रोल शायद स्वाहां हो जाता. . .एक सवाल यह  है कि महंगाई के जमाने में करीब दो घंटे तक पथराव के लिए इतनी इंटें कहां से आर्इं..





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com