पूर्व सीएम मांझी का नाती विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
पत्नी की हत्या का शव जलाने के आरोप में जेल में था बंद, हाल ही में बाहार आया है विक्की
(गया biharkatha.com)। बिहार में डो•ाी थाना पुलिस ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नाती विक्की को शुक्रवार की शाम विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. डो•ाी-चतरा रोड पर वाहन जांच के दौरान कोठवारा गांव के समीप पुलिस ने झारखंड की तरफ से आ रहा इडिगो कार की तलाशी ली. इस पर दो लोगों को ब्रांडेड विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को देखते ही कार •ाागने लगी. कार पर सवार लोग चलती कार से शराब की बोतलें फेंकते जा रहे थे. पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर कोठवारा गांव के महादलित टोला के समीप कार को घेरा और उसमें से 12 बोतल बीयर के साथ कई बोतल विदेशी शराब की बोतलें जब्त की। दोनों युवकों की पहचान गया के खरखुरा निवासी विक्की कुमार तथा गोदावरी निवासी रविकांत प्रजापति के रूप में हुई। विक्की कुमार बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का नाती है। शराब के साथ पकड़े गए पूर्व सीएम के नाती विक्की पत्नी सोनी को मार डालने के आरोप में जेल की सजा काट चुका है। 20 दिसंबर 2015 को विक्की द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया था। इस संबंध में सोनी के पिता रामदेव मांझी की लिखित शिकायत डेल्हा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद विक्की ने पत्नी का शव जलाने की बात स्वीकारी थी। उसने विष्णुपद श्मशान घाट में वह स्थान •ाी दिखाया था, जहां पत्नी का शव जलाया था। इस मामले में विक्की के साथ ही साक्ष्य छुपाने के आरोप में पिता योगेन्द्र प्रसाद को •ाी जेल •ोजा गया था।
विक्की पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा था
गया जिले में जितनराम मांझी के नाती विक्की कुमार पर उसकी पत्नी सोनी कुमारी के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि सोनी को जीतनराम मांझी की बेटी और नाती विक्की ने दहेज के लालच में मार डाला है। सोनी के परिवारवालों ने यह भी आरोप लगाया था कि आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी और जब उन्होंने इस सिलसिले में जीतनराम मांझी से मध्यस्थता का आग्रह किया तो उन्होंने किसी सुलह-समझौते से इनकार कर दिया था।
पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था विक्की
इस मामले में गया पुलिस ने विक्की कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार भी किया था और उसने स्वीकार भी कर लिया था कि उसने सोनी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को दफना दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, विक्की ने मामले में अपनी मां की संलिप्तता भी स्वीकार की थी।
फिर बढ़ सकती हैं मांझी की मुश्किलें
वैसे, इस मामले से जीतनराम मांझी का कोई सीधा लेना-देना नहीं था, लेकिन इस मामले से उनकी भी बदनामी भी हुई थी। कुछ दिन पहले ही उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने दावा किया था कि यह मामला बिहार सरकार के इशारे पर उन्हें फंसाने के लिए तैयार किया गया है, लेकिन गिरफ्तारी और कबूलनामे के बाद मांझी परिवार की मुश्किलें बढ़ गई थीं और अब विक्की को शराब की बोतलों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अब देखना है कि इस मामले में क्या होता है?
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed