फल्गु नदी में ओवरलोड नौका पलटी, 8 मरे
40-45 लोग एक नौका पर सवार होकर खिजरसराय दशहरा का मेला देखने जा रहे थे।
जहानाबाद (biharkatha.com). बिहार के जहानाबाद जिले के बिशुनगंज सहायक थाना क्षेत्र में फल्गु नदी में मंगलवार देर शाम हुई नौका दुर्घटना में सात महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर से 40-45 लोग एक नौका पर सवार होकर खिजरसराय दशहरा का मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान क्षमता से अधिक वजन होने के कारण नौका फल्गु नदी के पचमहला घाट पहुंचने से पहले ही पलट गई।
बिशुनगंज के थाना प्रभारी राजाराम कुमार ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से मंगलवार को ही दो लड़कियों का शव नदी से बरामद कर लिया गया। बुधवार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने नदी से और छह शवों को बरामद कर लिया है।”
मृतकों में सात महिलाएं हैं। मृतकों में रूना कुमारी (15 वष), पूजा कुमारी (15 वर्ष), सुलेखा कुमारी (14 वर्ष), काजल कुमारी (12 वर्ष), प्रियंका (16 वर्ष), विभा भारती कुमारी (15 वर्ष), सविता कुमारी (14 वर्ष) और रोहित कुमार (14 वर्ष ) शामिल हैं। सभी मृतक गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नदी में से मनमाने ढंग से रेत के उठाव के कारण नदी में जहां-तहां 20 से 30 फीट के गडढे बन गए हैं, जिसका पता नाविक को भी नहीं चलता है। ऐसे में नौका के दुर्घटना का भय बना रहता है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed