हमने RSSको फुल पैंट पहनवा ही दिया।राबड़ी देवी ने सही कहा था इन्हें संस्कृति का ज्ञान नही,शर्म नहीं आती,बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते है
लालू ने आरएसएस कार्यकर्ताओं के पहनावे में बदलाव का श्रेय राबड़ी को दिया
पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा हाफ पैंट छोड़कर पतलून अपनाए जाने का श्रेय आज अपनी पत्नी राबड़ी देवी को दिया। गौरतलब है कि पिछले 90 वर्षों से आरएसएस कार्यकर्ता खाकी रंग की हाफ पैंट पहना करते थे, जिसे छोड़कर आज से उन्होंने पतलून अपना लिया।
लालू ने ट्वीट कर कहा कि हमने आरएसएस को फुल पैंट पहनवा दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था कि इन्हें संस्कति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते हैं। एक-के बाद एक ट्वीट कर लालू ने कहा कि राबड़ी के बयान ने आरएसएस को अपने पहनावे में परिवर्तन करने पर बाध्य किया।
अभी तो हमने हाफ को फुल पेंट करवाया है
माइंड को भी फुल करवायेंगे
पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे
हथियार भी डलवायेंगे
जहर नही फ़ैलाने देंगे।।
लालू ने साथ ही कहा कि अभी तो हमने हॉफ को फुल पैंट करवाया है। माइंड को भी फुल करवायेंगे। पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे। हथियार भी डलवायेंगे। जहर नहीं फैलाने देंगे।
« सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी संग्राम (Previous News)
(Next News) देह से हवस मिटाकर वेश्या को नहीं दिए पैसे, लगा रेप का केस, सुप्रीम कोर्ट से 20 साल बाद मुक्ति »
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed