थावे-छपरा रेलवे में सीबीआइ का छापा कार्रवाई

थावे-छपरा रेल परियोजना में धांधली की जांच में पहुंची टीम

गोपालगंज (biharkatha.com): केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम थावे-छपरा रेलखंड के आमान परिवर्तन परियोजना में बड़े पैमाने पर धांधली की जांच करने पहुंची. सीबीआइ के अधिकारियों ने काफी गोपनीय तरीके से निर्माण कार्यों का मुआयना किया.  इस ठेकेदार के कार्यालय में भी छापेमारी की गयी. सिधवलिया तथा छपरा में सीबीआइ ने तफ्तर को खंगाला है. सीबीआइ के एसपी आरएस सिन्हा की टीम रेलवे से जुड़े तथ्यों को खंगालने में जुटी है. निर्माण कार्यों की तसवीरें भी सीबीआइ ने ली है.

सूत्रों की मानें, तो थावे-छपरा रेलखंड के आमान परिवर्तन में ठेकेदार व अधिकारियों को लाभ पहुंचाने के लिए धांधली की गयी है. निर्धारित मानक से कम सामान इस्तेमाल किया गया है. इसके लिए कुछ महीने पहले भी सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की थी. तब भी निर्माण कार्यों की तसवीर ली गयी थी. उस समय फाइलों की जांच की गयी थी. दूसरी बार सीबीआइ के अफसरों के पहुंचने से अधिकारियों से लेकर निर्माण एजेंसी तक की नींद उड़ी हुई है. सीबीआइ की टीम शुक्रवार को ही पूर्वोत्तर रेलवे के कार्यालय में छापेमारी की. सीबीआइ की टीम ने रेलवे के दो अधिकारियों और कर्मचारी के घर जाकर पूछताछ की. अफसरों ने दो डिप्टी, एक एक्सइएन व एक पीडब्ल्यूआइ के घर पर दबिश दी. इसके बाद अधिकारी ब्रांड गेज दफ्तर पहुंचे और वहां गहन पूछताछ की गयी.सीबीआइ टीम डिप्टी चीफ इंजीनियर के घर सुबह दस बजे पहुंची, तो उनका ड्राइवर डर से फरार हो गया. यहां सामने रहनेवाले दूसरे डिप्टी चीफ इंजीनियर के घर जाकर भी अधिकारियों ने पूछताछ की. यहां से निकल कर दफ्तर पहुंच कर फाइलों को इतमिनान से खंगाला गया.सीबीआइ से पहले इस मामले में रेलवे की विजिलेंस टीम भी छानबीन कर चुकी है. अपनी रिपोर्ट में मेटेरियल कम होने की बात का खुलासा विजिलेंस ने पहले ही कही थी. सीबीआइ ने विजिलेंस के अफसरों से इस मामले में इनपुट लेकर रिपोर्ट प्राप्त की है. उनकी रिपोर्ट की कॉपी को भी लिया गया. विजिलेंस रिपोर्ट के बाद भी गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ.

प्रभात खबर ने छपरा-थावे रेलखंड में धांधली की खबर को प्रकाशित किया था. समाचार छपने के बाद गोरखपुर की विजिलेंस टीम ने भी निर्माण कार्यों की जांच की थी. जांच में कमी पाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी और चार नंबर की ईंट से प्लेटफाॅर्म को बना दिया गया. इसके अलावा पटरी बिछाने में भी बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा जांच के दौरान हुआ था. अब इस मामले की जांच सीबीआइ की टीम कर रही है.  with thankx from prabhatkhabar.com





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com