सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 अपराधी गिरफ्तार
लोडेड देशी कट्टा एक, देशी पिस्टल एक, भुजाली एक, 8 बाइक सहित एक बोलेरो बरामद
एसपी ने नगर थाना में दी जानकारी
सारण (Raju Raj, biharkatha.com) शुक्रवार का दिन सारण पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी का दिन रहा। विभिन्न कांडों में संलिप्त हथियारों के साथ एक बड़े गिरोह को धर दबोचने में सारण पुलिस को एक बड़ी सफतला मिली। इसके संबंध में जिला के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज द्वारा एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार गरखा थानाध्यक्ष, जलालपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार-3, पुअनि आनंद कुमर, पुअनि अतुल राज, पुअनि अजय कुमार सिंह सहित छापेमारी दल को गठित कर दोपहर 11ः55 बजे छोटा तेलपा स्थित अमर राज के पुराना खंडरहनुमा मकान के पास पहुंचे तो छत पर अपराधियों ने छिपने का प्रयास किया। जिससे पुलिस बल ने तत्काल कदम उठाते हुए उक्त मकान को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दी। जहां से करीब 9 अपराधियों को धर दबोचा। उक्त अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल मैगजीन के साथ 7.65 बोर का चार जिंदा कारतुस, एक भुजाली, पांच मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाभी, 8 मोटरसाइकिल और एक बोलेरो गाड़ी जब्त की गयी। गिरफ्तार अपराधियों में मंटू राय पिता स्व. विद्या राय, छोटा तेलपा, विक्की कुमार पिता मुंशी राम, नेहरू चाक, रक्टॅ कुमार पिता स्व. विद्या राय, छोटा तेलपा, अंकित कुमार पिता नागेश्वर राय, छोटा तेलपा पुलिस लाइन, रंजन कुमार पिता शंकर साह, बड़ा तेलपा उक्त सभी अपराधी नगर थाना निवासी बताए जाते है। वही जय प्रकाश कुमार उर्फ धुरी पिता कैलाश राय मफस्सिल थाना के वाजितपुर तुरकोलिया के सौरभ कुमार उर्फ सुभम पिता राधेश्याम प्रसाद रिविलगंज थाना के रिविलगंज बाजार एवं अमित कुमार पिता कामेश्वर साह मुफस्सिल थाना के नवाजी टोला के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अपराधी कई मोटरसाइकिल की चोरी में संलिप्त है। अपराधियों के निशानदेही पर जलालपुर थाना के बसडीला गांव निवासी राजा के घर से लूट गये एक बोलेरो गाड़ी को जलालपुर थाना में जब्त कर लिया है। पकड़े गये अपराधियों में मंटू राय ने कई लूटे एवं चोरी किये गये मोटरसाइकिल को पूर्वी रौजा के विकास राय पिता हरि वदन राय के घर पर रखे होने के बारे में जानकारी दी। जिसे पुलिस द्वारा तुरंत विकास राय के घर पर छापेमारी की गयी जहां से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गयी। हालांकि विकास राय पुलिस के वहां पहुंचने से पहले फरार होने में सफल हो गया। अपराधियों में एक सौरभ कुमार उर्फ शुभम कुमार, एडीबी बैंक मौना चैक के पास हई 5 लाख के लूटकांड का अभियुक्त सूरज कुमार का सहयोगी बताया जाता है। वहीं अपराधी जय प्रकाश उर्फ धुरी उड़िया में हुई सोना लूट कांड में अपनी संलिप्तता बतायी। सभी अपराधियों पर नगर थाना में अवेध हथियार रखने, अपराध करने की योजना से इकट्ठा होने, चोरी, लूटी गयी मोटरसाइकिल के लिए कांड संख्या- 465/16, धारा 399, 401, 414 भादवि एवं 25 (1-बी) ए 26/35 दिनांक 07.10.2016 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने ई अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुरस्कृत करने की बात कहीं है। इस मौके पर सदर एसडीपीओ मनीष कुमार के साथ कई थाना के थाना इंचार्ज और पलिस के जवान शामिल थे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed