हॉस्पीटल के बेड रहते हैं खाली और फर्श पर सोते हैं नवजात
गंदगी ऐसी कि स्वस्थ व्यक्ति मरीज बन जाए : सीएचसी भवन से बाहर की साफ-सफाई से वहां बेहतर व्यवस्था का विश्वास जगता है, लेकिन अंदर की हालत ऐसी है कि स्वस्थ व्यक्ति भी यहां आने पर बीमार पड़ सकता है या फिर किसी गंभीर संक्रमण का शिकार हो सकता है। नये भवन में प्रवेश करते ही बरामदे के बाद बड़ा सा खुला हॉल है। इसी से बगल में प्रसव कक्ष भी बनाया गया है। लेकिन हॉल में पिछले एक सप्ताह पहले हुई बारिश का पानी जमा है। पिछले कई दिनों से पानी जमा रहने के कारण बदबू तो है ही, अनगिनत मच्छर भी पल रहे थे। इतना ही नहीं पहली मंजिल पर मरीजों के पीने के लिए लगाये गये स्वच्छ पेयजल नल के पास गंदगी के कारण बदबू फैलने से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था।
.. तो डीएम की आंख में झोंक रहे धूल : स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएम मो. सोहैल ने न सिर्फ अधिकारियों से लगातार अस्पतालों की जांच करायी, बल्कि नियमित मॉनिटरिंग के लिए व्हाट्स एप्प पर मेडिकल हॉस्पीटल नाम से ग्रुप भी बनाया। सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी पीएचसी प्रबंधकों को सुबह 11 बजे तक इस बात की रिपोर्ट फोटो सहित भेजने को कहा गया था कि अस्पताल में बेड पर चादरें बिछीं हुई हैं और मरीजों को बढ़िया खाना भी मिल रहा है। लेकिन बुधवार को सिंहेश्वर सीएचसी की कुव्यवस्था ने रिपोर्ट की कलई खोल दी। जाहिर हो गया कि डीएम को भेजी जाने वाली रिपोर्ट सिर्फ उनके आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। अस्पतालों की हकीकत लगभग वही है। सीएचसी के एक कमरे में चार बेड पर साफ चादरें बिछी थीं, कमरा बंद था। इसी तरह अधिकांश मरीजों को सुबह के नास्ते में सिर्फ ब्रेड और दूध दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चादर बिछी बेडों और किसी एक मरीज को पूरा नास्ता देकर उसकी फोटो मेडिकल ग्रुप पर भेज दी जाती है। मजेदार बात है कि प्रबंधक संतोष कुमार ने भी वह फोटो टीम को दिखायी। with thankx from livehindustan.com
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed