14 फरवरी से इंटर, एक मार्च से मैट्रिक की परीक्षा
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को वर्ष 2017 में होनेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दीं. इंटर की परीक्षा 14 से 25 फरवरी तक और मैट्रिक की परीक्षा एक से आठ मार्च तक ली जायेगी. समिति इस बार मैट्रिक और इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं में भी बदलाव करने जा रही है. अभी तक वर्टिकल साइज में ये उत्तरपुस्तिकाएं होती थीं. लेकिन अब हॉरिजेंटल साइज में उत्तरपुस्तिकाओं को डिजाइन किया गया है. कंपार्टमेंटल के साथ 2017 की परीक्षाएं भी नयी तरह की उत्तरपुस्तिकाओं पर ही ली जायेंगी. समिति के अनुसार हॉरिजेंटल साइज में बार कोडिंग और स्कैनिंग में आसानी होती है. इस बार इंटर की परीक्षा में करीब 13 लाख और मैट्रिक की परीक्षा में करीब 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होने की संभावना है.
अटैच रहेगी ओएमआर शीट : इंटर की परीक्षा में 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट अलग से दी जाती थी. लेकिन, अब उत्तरपुस्तिका के साथ ओएमआर शीट अटैच रहेगी. मालूम हो कि अभी तक ओएमआर शीट के लिए एक घंटा का समय दिया जाता था. इसके बाद ओएमआर शीट वापस ले ली जाती थी. इसके बाद दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर के लिए उत्तरपुस्तिका दी जाती थी.
दस दिन पहले होगी इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा : 2016 की तुलना में इस बार 10 दिन पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं ली जायेंगी. 2016 में इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से पांच मार्च तक और मैट्रिक की 11 से 18 मार्च तक ली गयी थी. मूल्यांकन की प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हो पायी थी.
रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन : इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जायेगी. रजिस्ट्रेशन के साथ ही परीक्षा फाॅर्म भी आॅनलाइन ही भराया जायेगा. 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन अौर 10वीं अौर 12वीं के लिए परीक्षा फाॅर्म छात्र स्कूल और कॉलेज के माध्यम से आॅनलाइन भरेंगे. फाॅर्म भरने के बाद कॉलेज और स्कूल प्रशासन हर छात्र से उसका वेरिफिकेशन भी करेंगे. आवेदन फाॅर्म में किसी तरह की त्रुटि होगी, तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित कॉलेज और स्कूल की होगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद िकशोर ने बताया िक इस बार परीक्षा में कई मूलभूत बदलाव किये गये हैं. छात्रहित में अधिक-से-अधिक काम और देश में समिति की साख को स्थापित करना बोर्ड के लिए चुनौती है.
इंटर का परीक्षा कार्यक्रम
तिथि – प्रथम पाली – द्वितीय पाली
14 फरवरी – बायोलाॅजी – फिलॉसफी
15 फरवरी – लैंग्वेज (आर्ट्स) – कंप्यूटर साइंस
16 फरवरी – फिजिक्स – हिस्ट्री
17 फरवरी – एनआरबी और एमबी – एकाउंटेंसी
18 फरवरी – केमिस्ट्री – पॉलिटिकल साइंस
20 फरवरी – एग्रीकल्चर – बिजनेस स्टडीज और ज्योग्राफी
21 फरवरी – लैंग्वेज (साइंस और कॉमर्स) – साइकोलॉजी
22 फरवरी – एनआरबी और एमबी(साइंस और कॉमर्स) – साेशियोलॉजी
23 फरवरी – मैथेमेटिक्स – इकोनॉमिक्स (आर्ट्स)
25 फरवरी – होम साइंस –
मैट्रिक का परीक्षा कार्यक्रम
तिथि – प्रथम पाली – द्वितीय पाली
1 मार्च – अंगरेजी – अंगरेजी
2 मार्च – गणित – गणित
3 मार्च – सामाजिक विज्ञान – सामाजिक विज्ञान
4 मार्च – विज्ञान – विज्ञान
6 मार्च – मातृभाषा – मातृभाषा
7 मार्च – द्वितीय भारतीय भाषा – द्वितीय भारतीय भाषा
8 मार्च – एेच्छिक विषय – एेच्छिक विषय
पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा नवंबर में होगी. मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 10, 11 और 12 नवंबर को और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा एक ही दिन 12 नवंबर को प्रदेश भर में आयोजित की जायेगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाया जायेगा. मैट्रिक का परीक्षा फाॅर्म 14 से 17 अक्तूबर तक ऑनलाइन भरा जायेगा. वहीं, विलंब दंड के साथ 18 से 20 अक्तूबर तक भरा जायेगा.
इंटर का ऑनलाइन परीक्षा फार्म 13 से 15 अक्तूबर तक भरा जायेगा. वहीं विलंब दंड के साथ 16 से 18 अक्तूबर तक भरा जा सकेगा. मिति के अनुसार जो परीक्षार्थी 2016 की वार्षिक परीक्षा के पांचों विषयों में से एक विषय में फेल हुए हैं, वहीं इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थी जिस विषय में फेल होंगे, उसी विषय में कंपार्टमेंटल की परीक्षा देंगे. अगर कोई परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल की परीक्षा में भी असफल हो जायेगा, तो उसे तीसरा अवसर 2017 की इंटर की परीक्षा में मिलेगा. जब तक सभी विषयों में छात्र पास नहीं कर जाता है, तब तक परीक्षार्थी को रिजल्ट नहीं दिया जायेगा.
इंटरमीडिएट का कंपार्टमेंटल परीक्षा कार्यक्रम
तिथि – 12 नवंबर.
पहली पाली – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स, इंटरप्योरशिप, इकाेनॉमिक्स (आइकॉम), एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, लैंग्वेज (साइंस और कॉमर्स), एनआरबी (साइंस और कॉमर्स)
द्वितीय पाली – हिस्ट्री, पाॅलिटिकल साइंस, फिलॉस्फी, इकोमिक्स, साइकोलॉजी, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स (आर्ट्स), होम साइंस, लैंग्वेज (आर्ट्स), एनआरबी (आर्ट्स).
मैट्रिक कंपार्टमेंटल का कार्यक्रम
तिथि – प्रथम पाली – द्वितीय पाली
10 नवंबर – अंगरेजी – विज्ञान
11 नवंबर – मातृभाषा – सामाजिक विज्ञान
12 नवंबर – द्वितीय भारतीय भाषा – गणित
source with thanks from prabhatkhabar.com
« हथुआ : एसबीआइ का मैनेजर बताकर महिला से 50 हजार की ठगी (Previous News)
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed