रेलवे में नौकरी दिलाने बेचा पासवान का नाम, ठगे 11 लाख
नई दिल्ली (biharkatha.com)। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी करने का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने मंत्री की मदद से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक शख्स को झांसे में लिया था। पीड़ित की शिकायत पर साउथ एवेन्यू थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। फरार जालसाज की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी ने ठगी करने से पहले पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए उसे लेकर पासवान के सरकारी आवास पर भी ले गया था और उसे बाहर खड़ा कर कुछ देर के लिए अंदर गया था। जब उसकी नौकरी नहीं लगी और आरोपी ने रकम भी वापस नहीं किया तो वह सीधे मंत्री के सरकारी आवास पहुंचा और हंगामा करने लगा। फिर इस ठगी का पोल खुला तो मामला दर्ज कराया गया।
बी.के. दत्त कालोनी निवासी पेशे से ड्राइवर पीड़ित राकेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी विपिन कुमार ने उससे कहा था कि वह रेलवे कर्मी है। उसकी तैनाती महाराष्ट्र के कोल्हापुर में है। पिछले कुछ दिनों से वह दिल्ली में डेपुटेशन पर आया है। उसकी तैनाती मंत्री के सरकारी आवास पर है। वह रेलवे में टीटी के पद पर कहीं भी नौकरी लगवा देगा।
बेटे की नौकरी के लिए दी रकम
पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बेटे नौकरी दिलाने के लिए आरोपी को रकम दी थी। पीड़ित के मुताबिक आरोपी विपिन ने उससे चार-चार लाख रुपये की दो किश्तों में रकम ली। इसके बाद उसने कहा कि वह चपरासी की भी नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए उसे तीन लाख रुपये चाहिए तो पीड़ित ने अपने साले को नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये दे दिए। इसके बाद वह आना-कानी करने लगा।
हालांकि उसने किसी एक अन्य शख्स से मुलाकात करा यह कहा कि कुछ दिनों में दोनों के नौकरी के पत्र मिल जाएंगे लेकिन न तो पत्र आया और नहीं उसने रकम वापस किया तो परेशान होकर पीड़ित ने फिर पासवान के आवास पर जाकर हंगामा किया तो मामले का खुलासा हुआ। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्रोत साभार : लाइव हिंदुस्तान
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed