जंगली हाथी के रौंदने से तीन की मौत
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढी जिला में पडोसी देश नेपाल के वन से भटककर पहुंचे एक जंगली हाथी ने पिछले 24 घंटे के भीतर छह लोगों को रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस ने बताया कि हाथी ने पिछले 24 घंटे के दौरान रौंदे जाने के कारण दो लोगों की बाजपट्टी थाना और परिहार थाना क्षेत्र में मौत हो गयी है, जबकि हाथी द्वारा कुचले गए एक व्यक्ति ने भी दम तोड दिया जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि उक्त हाथी पडोसी जिला मधुबनी के सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है और अरेर थाना इलाका में घूम रहा है।
सीतामढ़ी के अनुमंडल वन अधिकारी शशि शेखर ने बताया कि पटना से पहुंची वनविभाग कर्मियों की एक टीम ने हाथी को काबू में करने के लिए पडोसी देश नेपाल की ओर भेजे जाने या उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वे उक्त हाथी से दूर रहें तथा उसे पटाखे के जरिये या सामूहिक रूप से खदेड़ने का प्रयास न करें।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed