शहाबुद्दीन नहीं! राजदेव के हत्या के पीछे रसूखदारों का हाथ!

राजदेव हत्याकांड में सीबीआई को दूसरे संदिग्ध की तलाश 
विशेष संवाददाता, बिहार कथा
नई दिल्ली। इस साल 13 मई को बिहार के सिवान जिले में हुई पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में दूसरे संदिग्ध मोहम्मद जावेद का पता लगाने के लिए सीबीआई ने आज एक अभियान शुरू किया। इस मामले में मुख्य संदिग्ध मोहम्मद कैफ ने 21 सितंबर को सिवान की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था जिसके बाद वह न्यायिक हिरासत में है। एजेन्सी के सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह जांच शुरू करने के बाद एजेन्सी ने सिवान में एक कैंप आॅफिस स्थापित किया जहां शार्प शूटर जावेद का पता लगाने के लिए उसके रिश्तेदारों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेन्सी का दल जावेद के घर गया तथा अन्य कई स्थानों पर भी उसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि आगे की जांच के लिए सीएफएसएल से फॉरेन्सिक विशेषज्ञों का एक दल भी जल्द ही यहां आएगा। पत्रकार की हत्या को चार माह बीत चुके हैं और सीएफएसएल के विशेषज्ञों की मदद से अपराध स्थल को ‘रीक्रिएट’ कर सूचनाओं के मध्य तारतम्य स्थापित किया जाएगा और सबूत जुटाए जाएंगे। साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा एकत्र प्रमाणों का विश्लेषण किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि जांच दल जल्द ही सिवान जाएगा और उसके साथ कुछ विशेषज्ञ भी होंगे ताकि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के संबंध में सीबीआई ने 15 सितंबर को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों जमानत पर रिहा हुए पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन बिहार पुलिस की जांच के दायरे में हैं। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब शहाबुद्दीन की पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सात जुलाई को भागलपुर जेल से रिहाई के बाद फरार संदिग्धों कैफ और जावेद की तस्वीरें उनके साथ नजर आईं। सूत्रों के अनुसार, संदेह है कि पत्रकार की हत्या के पीछे कुछ रसूखदार लोगों का हाथ है। बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद जांच एजेंसी ने हत्या के इस मामले की जांच शुरू की जिसमें आईपीसी की आपराधिक षड्यंत्र, हत्या और शस्त्र कानून संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। नियमों के अनुसार, सीबीआई ने राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को ही लिया है। बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की जांच पूरी तरह स्वतंत्र है।

 

पत्रकार राजदेव रंजन के खाते में 13 लाख देख सीबीआई का माथा ठनका

सीवान पत्रकार हत्याकांड : सीबीआई को जांच पर आगे बढ़ने का निर्देश, लालू के लाल तेज प्रताप और शहाबुद्दीन को नोटिस

file photo Former RJD MP Shahabuddin talks to the visitors in his native Pratappur Village after release on Bail.





Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com