चमत्कार से जन्मांध बालक को मिली ज्योति
सूबे के पुर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के रिश्तेदार को भी माता नेतुला के दरवार में मिली थी आँखों की रोशनी।
प्रो.डॉ.सुपेन्द्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट सिकंदरा(जमुई)। अनहोनी ! लेकिन यह बिल्कुल सत्य वाक्या है की बचपन से जन्मांध 12 वर्ष के एक बच्चे को माता नेतुल के मंदिर में आंखों में ज्योति आ गई और वह देखने लगा। बताते चले की लखीसराय के कबैया लाल पहाड़ी निवासी अशोक शर्मा का 12 वर्ष का पुत्र विकास कुमार जन्मांध था।किसी ने उन्हें बताया की आप जमुई जिले के सिकंदरा में कुमार गांव के माता नेतुला के मंदिर में जाये तो माता की कृपा होगी। नवरात्र के मौके पर अपने जन्मांध पुत्र को लेकर पति पत्नी मंदिर में सेवा करने लगे और माता के जल नीर को बच्चे की आंखों में देने लगे।रविवार को इस बच्चे की आंखों में ज्योति अचानक आ गई।यह खबर फैलते ही जन सैलाब उन्हें देखने उमड़ पड़ा। गौरतलब है की माता नेतुला के मंदिर में सूबे के पुर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के एक नजदीकी रिश्तेदार के भी आंखों की ज्योति यही के चमत्कार से प्राप्त हुई थी।इस बात को उनके रिश्तेदार व् कद्दावर नेता व् पुर्व मुखिया राजेश सिंह खुद श्रद्धा के साथ स्वीकार करते है।माता के चमत्कार से यहां अनेको घटनाएं जुडी है। मंगलवार को यहाँ जिले के अलावा दूर दूर के भक्त अपनी मन्नत के लिए आते है।नेत्र ज्योति प्रदान करने वाली माता के दरबार से सच्चे मन से कामना करने वाला भक्त कभी खली नहीं लौटा है।यह यहां की मान्यता रही है।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed