बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, टूटेगी किसानों की कमर
पटना। बिहार की राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ले ली। दोपहर में ही अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के एक अधिकारी के अनुसार, साढे़ बारह बजे से लेकर करीब 1. 15 बजे तक अंधेरा छाया रहा। अंधेरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी। तेज हवा के कारण पटना जिले के बिहटा, बिक्रम और पालीगंज में कई पेड़ों के गिरने की सूचना है। इधर, मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवा और बारिश के कारण खेतों में खड़ी गेहूं के फसल को नुकसान होने की खबर है। तेज हवा के कारण कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। कोसी क्षेत्र में ओले गिरने की भी खबर है।
राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वैज्ञानिक डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस मौसम में बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं के साथ-साथ सरसों की फसल को भी नुकसान होने की उम्मीद है।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के एक अधिकारी के अनुसार, पटना का सोमवार का न्यनूतम तापमान 24. 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। बिहार के अन्य शहरों, गया का सोमवार का न्यूनतम तापमान 24. 3 डिग्री, भागलपुर का 24. 2 डिग्री तथा पूर्णिया का 22. 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना का रविवार को अधिकतम तापमान 35. 5 डिग्री सेल्सियस, गया का 38. 1 डिग्री और पूर्णिया का 32. 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed