पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राज्य के मुख्यमंत्री के लिए तय सरकारी आवास यानी पटना के एक, अण्णे मार्ग स्थित बंगले को खाली नहीं कर रहे हैं। मांझी को इस्तीफा दिए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। मांझी ने बंगले को खाली करने के लिए शर्त रख दी है। मांझी का कहना है कि अगर नीतीश कुमार 7, सर्कुलर रोड का घर छोड़ दें तो वे 1, अण्णे मार्ग को खाली कर देंगे। इस बारे में मांझी ने कहा, ‘मुझे यह बंगला खाली करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पहले नीतीश अपना बंगला खाली करें। 7, सर्कुलर रोड हाउस पूर्व मुख्यमंत्री के लिए है।’
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अलग होकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नाम की राजनीतिक पार्टी बनाने वाले मांझी का कहना है कि जैसे ही नीतीश 7, सर्कुलर रोड बंगला छोड़ेंगे वे उसमें शिफ्ट हो जाएंगे।
मांझी ने कसे तंज :
नीतीश के बारे में मांझी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री (नीतीश) 1, अण्णे मार्ग में शिफ्ट होने में छह महीने लगाएंगे। चूंकि, इस बंगले में महादलित रहा है, इसलिए वे इसे नए सिरे सजा संवारकर रहने लायक बनाएंगे।’ मांझी के व्यंग्य का सिलसिला यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा, ‘जब तक बंगला तैयार होगा, तब तक बिहार में चुनाव आ जाएंगे। चुनाव के बाद नीतीश वैसे भी 1, अण्णे मार्ग नहीं आएंगे।’ इस बीच, नीतीश कुमार सरकार ने मांझी के लिए पटना के 12, स्ट्रैंड रोड बंगला अलॉट कर दिया है। सीएम बनने से पहले मांझी वहीं रहते थे।
Comments are Closed