सीवान में चीनी मिल की जमीन बनी रणक्षेत्र!
नवीन सिंह परमार.सीवान।
सीवान के पचरुखी चीनी मिल के जमीन पर कब्जा को लेकर दिनों-दिन नया विवाद सामने आते जा रहा है।रविवार को जहां सीवान के दो प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा बङहरिया जदयू विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, वही सोमवार को विधायक के समर्थकों ने दोनों चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि कभी सीवान की पहचान रहें पचरुखी चीनी मिल आज की तिथि में एक जबरदस्त विवाद का केन्द्र बनते जा रहा है। गौरतलब हो कि वर्षों पहले चीनी मिल बंद हो गया और मिल के जमीन पर बैक का कर्ज होने के कारण पिछले दिनों न्यायालय के अनुमति से बैंक ने मिल के जमीन को निलाम किया जिसे कुछ लोगों ने खरीद लिया। जब से जमीन की नीलामी हुई है, तब से हमेशा कुछ न कुछ विवाद उत्पन्न हो रहा है। गौरतलब हो कि मिल के जमीन पर कई लोगों का अवैध कब्जा है तो कुछ लोग कब्जा करने के फिराक में थे, लेकिन न्यायालय के आदेश ने सबके मंसूबा पर पानी फेर दिया। रविवार को जब बैक के द्वारा किए गए नीलामी में खरीदी गईं जमीन पर कब्जा लेने सीवान के दो प्रमुख चिकित्सक पचरुखी पहुंचे तो स्थानीय जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह के गुर्गो ने केवल चिकित्सकों के साथ मारपीट ही नहीं बल्कि विधायक ने फोन कर चिकित्सकों को धमकाने के साथ- साथ रंगदारी की भी मांग कर दिया, जिसको लेकर डाक्टर विक्रम सिंह चौहान व डाक्टर नवलकिशोर पाण्डेय के आवेदन विधायक के द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप के मामले में पचरुखी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वही सोमवार को विधायक के समर्थकों के द्वारा दोनों चिकित्सकों के खिलाफ भी मारपीट करने वा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पचरुखी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार पुरे मामले पर उच्चाधिकारी द्वारा नजर रखी जा रही हैं।
सीवान में बड़हरिया के विधायक श्यामबहादुर सिंह ने मांगी 20 लाख की रंगदारी!
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल के लिए ‘कार्तिकी छठ’
त्योहारों के देश भारत में कई ऐसे पर्व हैं, जिन्हें कठिन माना जाता है, यहांRead More
Comments are Closed