2019 से पहले देश दंगे कराना चाहती है भाजपा : लालू प्रसाद
समधी मुलायम की बातों पर देंगे ध्यान, राजद नहीं लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
गोपालगंज। यूपी चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी वहां विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। लालू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सेक्यूलर ताकतों को मदद करेगी। लालू ने कहा की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अपनी विफलता को छुपाने के लिए देश को तोड़ने पर अमादा है। और भाजपा 2019 के चुनाव से पहले देश में दंगे कराना चाहती है।
लालू यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके समधी हैं। उनकी बातों पर भी ध्यान देंगे। लालू का यह बयान इसलिए भी अहम है की उन्होंने इशारों ही इशारे में नीतीश कुमार को भी संदेश दे दिया है कि उनके पक्ष में वहां वे नहीं खड़े होंगे। लालू ने यह भी कहा कि उनका नशा है आरएसएस और भाजपा को नेस्तनाबूद करना। उन्होंने कहा कि यूपी में वोट का बंटवारा रोकने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। राजद सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस की चुक की वजह से असम में भाजपा की सत्ता में आ गई। आरएसएस और भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि वे लोग किस जानवर के चमड़े का जूता पहने हैं। ये लोग पशु और मवेशी के नाम पर भी गरीबों को जातपात में बांट रहे हैं। और देश में विष फैला रहे है। पीएम मोदी दलित विरोधी हैं, इसका जिक्र उन्होंने अपने किताब कर्मयोगी में भी किया है।
लालू ने जैनमुनि के बयान की निंदा करते हुए कहा की देश दुनिया बदल रही है। इसलिए किसी के खानपान पहनावा ओढ़ावा पर कोई प्रतिबंध कैसे लगाया जा सकता है। लेकिन हर व्यक्ति को समय के अनुसार इन सभी बातों पर ध्यान रखना चाहिए।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed