पिता की हत्या के प्रतिशोध में बना साइको किलर! अब तक 20 मर्डर
1996 में पटना की सड़क पर गोली मार कर हुई थी पूर्व एमएलसी की हत्या
बिहार कथा
वैशाली। बिहार के हाजीपुर पुलिस ने एक ऐसा हत्यारा गिरफ्तार किया है, जिससे बीस लोगों की हत्या का गुनाह कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपी अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अमित कुमार है। मिली जानकारी के अनुसार अविनाश पूर्व एमएलसी स्वर्गीय ललन श्रीवास्तव का बेटा है। इसने दिल्ली के प्रसिद्द जामिया मिलिया से एमसीए तक की पढ़ाई है। बहुराष्ट्रीय कंपनी इनफोसिस में नौकरी की है। पर पिता की हत्या के बाद बदले की भावना ने इसे कुख्यात अपराधी बना दिया। पिता ललन श्रीवास्तव बिहार के कद्दावर नेता थे। 1996 में पटना की सड़कों पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अमित अब तक पिता की हत्या में शामिल चार अपराधियों की हत्या कर चुका है। उसने पुलिस के सामने स्वीकारा है कि वह अब तक 20 लोगों की हत्या कर चुका है। वैशाली में अपने साथियों के साथ एक बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आया था। पुलिस ने इसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिसे वह बैंक लुटने में प्रयोग करता था।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed