बिजली के लिए तरसे ग्रामीणों का धैर्य टूटा तो सड़क पर उतरे

villagers of tarwara siwan for electric transfarmerपरवेज अख्तर
तरवारा/सीवान। जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के सारंगपुर पंचायत के उसुरी गाँव स्थित जले विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने शनिवार को गाँव के ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग व जिला प्रसासन के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं का आरोप था की गाँव का ट्रांसफार्मर लगभग एक पखवाड़े से जल गया है जिसकी सूचना महाराजगंज विद्युत एसडीओ को दी गई है। सूचना देने के बाद भी कोई निदान नहीं हो पाया। ग्रामीण विद्युत उपभोक्ता एक पखवाड़े से बिजली रानी के दर्शन के लिए तरस रहे हंै। यही नहीं विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावे पर पानी फेरते हुए अपनी मनमानी कर रहे है, जिसके कारण ग्रामीण उपभोक्ता लालटेन युग में जीने को मजबूर है। बिद्युत उपभोक्ताओं का यह भी कहना है की हम सभी ग्रामीण आस-पास के गाँवों में जल रहे बिजली बल्ब को देख तरस उठते है। उधर प्रदर्शन की सुचना मिलते ही सारंगपुर पंचायत के मुखिया पति इम्तेयाज अहमद, सरपंच पति कृष्णाकान्त मिश्रा ने मौके पर पहुच कर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को समझा बुझा कर शांत करवाया और विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ बात चीत कर जले ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया। उपभोक्ताओं में राकेश मिश्रा उर्फ विधायक, संजय मिश्र, निर्गुन सिंह, सीताराम मिश्रा, संजय मिश्रा उर्फ मुखिया, हरेंदर सिंह समेत सैकड़ों बिद्युत उपभोक्ता शामिल थे।
विद्युत एस डी ओ महाराजगंज मोहम्मद शाजिद हुसैन ने बताया की जल्द से जल्द जले ट्रांसफार्मर को बदल कर एक सप्ताह के अंदर बिजली की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। जे. ई. महराजगंज नीरज कुमार ने बताया की उसुरी गांव का ट्रांसफार्मर निर्गत हो गया है एक दो रोज में लग जायेगा।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com