दार्जिलिंग में चारमंजिली इमारत गिरी, सिवान के दो की मौत
सिवान। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शुक्रवार की रात एक चार मंजिली इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में दब कर सिवान के सदर प्रखंड की एक महिला व एक आठ वषीर्या बच्ची की मौत हो गई। दोनों सदर प्रखंड स्थित फुलवरिया गांव के लियाकत साई के घर की सदस्य थीं। मृतकों में 26 वषीर्या उमे हबीबा और 8 वषीर्या इफा बारी शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद से ही घर सहित पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ध्वस्त इमारत के मलबे में दर्जनों लोग दब गए हैं। प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस इमारत में सिवान के फुलवरिया गाव का भी यह परिवार रहता था। इस परिवार के पाच लोग मलबे में दब गए थे, इनमें तीन को राहत व बचावकर्मियों ने निकाला, लेकिन उन में से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इधर सूचना मिलने के बाद घर के लोग दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed