सीवान की बेटी का अचूक निशाना, बनी बिहार झारखंड की बेस्ट फायरर
एनसीसी के कमान्डेन्ट आफिसर एस बी सिंह ने दिया मोनिका को गोल्ड मेडल और नग
परवेज अख्तर (बिहार कथा)
गुठनी (सिवान)। बरौनी मे आयोजित थल सैनिक कैंप मे सात बिहार बटालियन एनसीसी की महिला कैडेट मोनिका मिश्र को बेस्ट फायरर का अवार्ड मिला है। बिहार व झारखंड कै कैडेटो के बीच हुई प्रतियोगिता मे इसे प्रथम स्थान मिला है।बता दें कि गुठनी स्थित लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज की दसवीं की छात्रा मोनिका गुठनी प्रखण्ड के सेलउर गाँव के कैलाश मिश्र की पोती और शंकर मिश्र की बेटी है।वह 17जून से 26जून तक काले कैम्प मे 600कैडेटो मे होनेवाली प्रतियोगिता मे फायरिंग मे प्रथम स्थान प्राप्त की है। एनसीसी के 7 बिहार बटालियन छपरा के कमान्डेन्ट आफिसर एस बी सिंह ने गोल्ड मेडल और नगद पुरस्कार दिया ।इस मौके पर लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य महन्थ प्रसाद, एनसीसी शिक्षक संतोष कुमार शिक्षक चंदा लाल, धीरेन्द्र कुमार धीरज, अमरेश जी ,मदन जी ,राजेंद्र प्रसाद सहित सभी शिक्षकों ने इसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना किया ।वहीं प्रखण्ड प्रमुख कामोद नारायण सिंह ,उप प्रमुख रविन्द्र प्रसाद ,बिधान पार्षद प्रतिनिधि मनोज पाण्डेय, बिधायक प्रतिनिधि नवमीलाल पासवान ,पूर्वी गुठनी पंचायत के मुखिया शीला देवी समेत कई लोगों ने बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।
आई जी जी बी सी में दो छात्राओं का सेलेक्सन
गुठनी की छात्राएँ एनसीसी मे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही है । एक ओर मोनिका मिश्र फायरिंग मे बिहार झारखंड चैम्पियन बनी है वही दूसरी ओर उसी विद्यालय की दो अन्य छात्राएँ भी इन्टरनेशनल ग्रूप गवर्मेन्ट बटालियन कम्पटीशन में शामिल होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शामिल होने वाली छात्राओं मे स्थानीय प्रखण्ड के सेलौर गाँव के अनूप कुमार दूबे की बेटी आकृति दूबे और दमोदरा गाँव के निवासी कृष्ण कुमार नाथ तिवारी की बेटी श्वेता कुमारी है। सेलेक्सन के बाद ये दोनों लड़कियाँ बरौनी ट्रेनिंग कैम्प मे जायेगी। इस मौके पर लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य महन्थ प्रसाद, एन सी सी शिक्षक संतोष कुमार सहित सभी शिक्षकों ने ईनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना किए।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed