बिहार के दो दलितों की पिटाई, मुंह में किया पेशाब
मोटरसाइकिल चोरी करने का था शक, आरोपितों ने किया चोरी से इनकार
बिहार कथा
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में दो दलित युवकों की पिटाई और जबरन पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित एक युवक की मां के तरफ से दर्ज एफआईआर में दावा किया है कि मोटरसाइकल चुराने के आरोप में कुछ लोगों ने दोनों की पिटाई की। सुनीता देवी द्वारा दायर एफआईआर में कहा गया है कि बाबूटोला इलाके में लगे एक मेले के दौरान यह घटना हुई।
पिटाई का यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई का मुद्दा देश भर में छाया हुआ है। जिला पुलिस अधिकारी ने बताया, सुनीता देवी ने अपनी एफआईआर में कहा है कि मुकेश ठाकुर और उनके आदमियों ने उनके बेटे राजीव कुमार पासवान और मुन्ना पासवान की 20 जुलाई को उस वक्त पिटाई कर दी जब दोनों मेले में घूम रहे थे। आरोपी ठाकुर उटी-पारू पंचायत प्रमुख के पति हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, एफआईआर में कहा गया है कि कुछ लोगों ने दोनों युवकों को कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा। पिटाई करने वालों को इन पर मोटरसाइकल चुराने का शक था। आरोपी मुन्ना ठाकुर ने दलित युवकों को अपमानित करने के लिए अपने भतीजे को उनके मुंह में पेशाब करने के लिए भी कहा।’ पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया है। सुनीता देवी का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर उनके पति बचाने गए, लेकिन वहां उनकी भी पिटाई की गई। बाद में मेले में घूमने आए लोगों ने बीच-बचाव किया और उनके पति ने पुलिस को बुलाकर अपने बेटे को बचाया। हालांकि, मुन्ना ठाकुर अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। वही, पारो पुलिस स्टेशन इंचार्च शाहनवाज ने कहा कि इस मामले की फिलहाल जांच चल रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed