विपदा लेकर आया मुसलाधारा बारिश, दो घरों में कोहराम

Bihar Katha header black and redचकाई/चंद्रमंडीह (जुमई)। शुक्रवार शाम तेज गर्जन के साथ मुसलाधार वारिश में दो घरों के लाल का मौत ब्रजपात से हो गई। इस घरों में परिजनों में कोहराम तो मचा ही है साथ-साथ इर्द-गिर्द के ईलाकों में तथा बुद्धजीवियों ,समाजसेवियों में भी खबर सुनकर क्षेत्र में मातम छा गया है। पड़रिया गांव के संजय राय के बीस वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एंव अवधकिशोर राय के पच्चीस वर्षीय पुत्र मंटू राय अपने घर में शुक्रवार को सारा काम निपटाकर क्रिकेट खेलने मैदान पहुंचे ही थे कि इसी क्रम में तेज हवा के साथ तेज वारिश भी आ गई । खेल मैदान से लौटने के क्रम में जोरदार गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी इस आवाज से पड़रिया गांव ही क्या अगल-बगल के ईलाका भी थर्रा गया। इसी आवाज के चपेट में आ जाने से मैदान से लौट रहे दोनो युवकों को अपने चपेट में ले लिया और सब दिनों के लिए परिजनों से बेघर कर दिया। मृतक मंटू राय की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी जिसमें सबसे पहले लक्ष्मी बेटी को जन्म दिया। मृतक मंटू राय की पत्नी रिंकी देवी इस विपदा की घड़ी में बार-बार बेहोश हो रही है और लोगों द्वारा होश करने पर यही कहती है कि ईश्वर ने मुझे जो सजा दिया वो दुसरों को ऐसी दु:खदाई घटना की पु:नार्वृति ईश्वर कभी नही होने दें। आज हम घर के रहे न घाट के लेकिन मेरी लाडली बेटी लक्ष्मी का क्या होगा। उससे भी दु:खदाई घटना यह है कि रिंकी देवी अभी सात माह की गर्भवती महिला है बार-बार बेहोश होना इसके लिए काफी दु:खदाई भी हो सकता है। वहीं मृतक राहुल की अंतेष्टी अजय नदी के तट पर शुक्रवार रात को ही कर दी गई मगर मृतक मंटू राय का पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम कराया गया । पोस्ट मार्टम कराने के बाद काफी दु:खदाई हालत में परिजनों द्वारा अजय नदी के तट पर अंतेष्टी की जा रही है। अंतेष्टी के समय पाठजोरी, सिमराटिल्हा, बदियाडीह, कलिबांक, रामचंद्रडीह, गरही, टांड़, नारोडीह, गरही सोतारी, गुड़ियाडीह आदि दर्जनों गांवों के लोग अंतेष्टी में शामिल थे।
ब्रजपात से दो लोगों की मौत के परिजनों से मिलने पहुंचे लोजपा नेता
लोजपा के प्रतिनिधि मंडल शनिवार को पडरिया गांव का दौरा कर शुक्रवार को ब्रजपात से दो युवकों की हुई मौत की खबर सुनकर परिजनों से मिलने पहुंचे। मृतक के परिजनों से मिलकर इस दु:ख की घड़ी में सभी को ढाढ़स बंधाया एंव हर संभव सहायता दिलाने की बात कही। साथ ही साथ प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री आपदा कोष से राशि दिलाने हेतू चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार से भैंट कर दिलाने की मांग की गई। बीडीओ चंदन कुमार ने लोजपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि हर संभव राशि मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। लोतपा प्रतिनिधि मंडल में लोजपा वुद्धजीवि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयनंदन प्रसाद, लोजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश चैधरी, संगठन सचिव प्रदीप राय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष राजन केशरी के अलावे दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता शामिल थे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com