अवैध शराब बांटकर फरार मुखिया जैसे ही घर पहुंचा, पुलिस ने दबोचा
बिहार कथा
बड़हरिया (सीवान)। थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने गुप्त सुचना के आधार पर बड़हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद को गुरुवार को अहले सुबह उसके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार पूर्व मुखिया के विरुद्ध त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के देर संध्या अवैध शराब बांटकर मतदाताओं को लुभाने से संबंधित सुचना पर बड़हरिया थानाध्यक्ष उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी करते हुए सौ कार्टन अवैध शराब बरामद किया था। इस मामले में बड़हरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सह गिरफ्तार पूर्व मुखिया की चाची बिंदा देवी व पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध थाना कांड संख्या -69/16 बिहार उत्पाद संसोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे क इस दौरान पुलिस ने न्यायलय के आदेश पर आरोपितों के घर इश्तेहार का भी तामिला कर चुकी थी कि बड़हरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित पूर्व मुखिया अपने घर आया हुआ है। तभी थानाध्यक्ष ने त्वरित करवाई करते हुए सशस्त्र बलों के साथ उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के हत्थे चढ़ा पूर्व मुखिया वर्षो से शराब के कारोबार में लिप्त था I बिहार में पूर्ण शराबबंदी के पूर्व वह कई बार सरकारी ठेका लेकर बड़हरिया बाजार व आसपास के छोटे मोटे चट्टियों पर दुकान चलाता था I जिसके वजह से वह शराब कारोबारी में हमेशा से चर्चित था I
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बड़हरिया थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था I कई बार उसके घर व संभावित ठिकानों छापामारी की गई थी लेकीन सफलता हाथ नहीं लगी थी I गिरफ़्तारी नहीं होने पर उसके घर की कुर्की जब्ती के तामीला के लिए न्यायलय से अनुमति मांगी गई थी I
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed