एफआईआर कराने पहुंचा युवक थाने में गिरफ्तार
सोहगरा में वोट नहीं देने के मामले में हुई थी गोलबारी
परवेज अख्तर, गुठनी (सीवान)।
सोहगरा गोली काँड मे दूसरे पक्ष के घायल रोशन सिंह को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपना प्राथमिकी दर्ज करवाने का आवेदन लेकर थाना पहुंचा। थानाध्यक्ष ने बताया चुकी वादी पहले पक्ष के काँड संख्या 70/16 का नामजद अभियुक्त है, इसलिए इसको गिरफ्तार किया गया, वही इसके दिए आवेदन पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। इस मामले मे दूसरे पक्ष के रोशन सिंह ने जो आवेदन थाना मे दिया है, उसमे पूर्व मुखिया बैजनाथ चौधरी सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है। रोशन ने जिन लोन्गो को आरोपित किया है, उसमें बाबुराम सिंह, जयप्रकाश सिंह, संतोष सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, सुधान्सु सिंह, देवेश कुमार सिंह, शैलेश सिंह,तथा दयाशंकर सिंह शामिल हैं। उसने लिखा है कि 1ि6 जुलाई को 2016 को राबिन सिंह व अन्सू सिंह के साथ अपने दरवाजे पर बैठा था की उपरोक्त लोग हथियार के साथ एक राय होकर आए और मारपीट करने लगे और रायफल लिए बैजनाथ चौधरी के ललकारने पर संतोष सिंह ने बंदूक से गोली चला दी, जिससे राबिन सिंह घायल होकर जमीन पर गिर गया। साथ ही देवेश ने कट्टा से हमपर गोली चला दिया, इसके बाद मैं भी गिर गया। इसके बाद वे लोग यह कहते हुए की बैजनाथ चौधरी की वोट नहीं देने का परिणाम है, दरवाजे पर रखी बाईक भी लेते गए। रोशन ने थानाध्यक्ष से मौखिक रुप से आग्रह किया की मैं ईलाज के दर्म्यान हंू और शरीर में गोली का छर्रा हैं निकलवाना है हमे छोड़ दे तो थानाध्यक्ष ने इंकार कर दिया।
——————————————————
नाजिर पर दर्ज हुआ गबन का एफआईआर
गुठनी (सिवान )गुठनी प्रखण्ड के पूर्व नाजिर ढोढा राम पर वर्तमान बीडीओ आशुतोष कुमार ने 80हजार रूपये गबन का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने मे एफआईआर दर्ज कराया है।आवेदन मे बताया गया है कि 04/05/2010 को 50हजार रूपये और 20/05 /2010को 30हजार रूपये का अग्रिम भुगतान किसी ब्यक्ति को दे दिया गया है ।रोकड पंजी मे किसे राशि दिया गया है अग्रिम पंजी मे उसका उल्लेख नहीं किया गया है ।राशि समायोजन करने हेतु पत्रांक 781दिनांक 07/09/2015 और पत्रांक 1003 दिनांक 26/11/15 को पत्रा निर्गत कर स्पष्टीकरण माँगा गया ।स्पष्टीकरण नहीं देने पर जिला पदाधिकारी के पत्रांक 886दिनांक 28/11/2015 के आलोक मे सेवानिवृत्त नाजिर से 80हजार रूपये की वसूली के लिए प्राथमिकी किया गया है ।मामले के अनुसंधान कर्ता ए एस आई बबन सिंह ने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है ।शिघ्र ही अग्रिम कारवाई किया जाएगा
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed