शराबबंदी के बाद भी सीवान में बंटी-बबली का जलवा कायम
राजेश कुमार राजू, सीवान।
जिले के पचरुखी थाने की पुलिस ने पचरुखी गांव से गुप्त सुचना के आधार पर एक धंधेबाज को 50 बोतल अबैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। अवैध शराब बंटी बबबली ब्रांड के नाम के हैं। गिरफ्तार धंधेबाज गांव के ही धूपन यादव है। पुलिस सूत्रों के अनुशार धूपन द्वारा मंगलवार की सुबह अबैध शराब यूपी से लेकर अपने घर आने की सुचना मिली थी। सुचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई तथा मामले की छानबीन शुरू की और धंधेवाज को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई। तय योजना के अनुसार थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा समेत अन्य पुलिस बल बिना वर्दी प्राइवेट गाड़ी से धंधेवाज के आने वाले सम्भावित रास्ते पर गस्ती के लिए निकल पड़े। इसी दौरान बाईक पर अबैध शराब लेकर आ रहा धंधेवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। जिसे पूछ ताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है इधर पूछ ताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस को उम्मीद है की इस धंधे से जुड़े और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया की बरामद शराब की सभी बोतल यूपी से लाई गई है जिसपर बन्टी बबली लिखा है। इस मामले में आरोपित को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस इस धंधे में संलिप्त और लोगों की जाँच कर रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed