शराबबंदी के बाद भी सीवान में बंटी-बबली का जलवा कायम

Bunti bubly brand sharab in siwan goriyakhotiराजेश कुमार राजू, सीवान। 
जिले के पचरुखी थाने की पुलिस ने पचरुखी गांव से गुप्त सुचना के आधार पर एक धंधेबाज को 50 बोतल अबैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। अवैध शराब बंटी बबबली ब्रांड के नाम के हैं।  गिरफ्तार धंधेबाज गांव के ही धूपन यादव है। पुलिस सूत्रों के अनुशार धूपन द्वारा मंगलवार की सुबह अबैध शराब यूपी से लेकर अपने घर आने की सुचना मिली थी। सुचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई तथा मामले की छानबीन शुरू की और धंधेवाज को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई। तय योजना के अनुसार थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा समेत अन्य पुलिस बल बिना वर्दी प्राइवेट गाड़ी से धंधेवाज के आने वाले सम्भावित रास्ते पर गस्ती के लिए निकल पड़े। इसी दौरान बाईक पर अबैध शराब लेकर आ रहा धंधेवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। जिसे पूछ ताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है इधर पूछ ताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस को उम्मीद है की इस धंधे से जुड़े और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया की बरामद शराब की सभी बोतल यूपी से लाई गई है जिसपर बन्टी बबली लिखा है। इस मामले में आरोपित को जेल भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस इस धंधे में संलिप्त और लोगों की जाँच कर रही है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com