अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही दरौंदा पुलिस
विभिन्न मामलों में उद्भेदन करने में पुलिस विफल, ग्रामीणों का पुलिस पर से उठ रहा भरोसा
परवेज अख्तर,सिवान
जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से जहां ग्रामीण दहषत के साए में जीने को विवश हैं, वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है, जिससे ग्रामीणों का पुलिस पर भरोसा उठता जा रहा है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र लगातार बढ़ रही चोरी, डकैती, अपहरण, छिनतई, हत्या सहित कई संगीन अपराधिक घटनाओं में से आज तक किसी भी कांडों में सफल जांच में पुलिस विफल साबित हो रही है। गौरतलब हो कि गत 24 फरवरी को पांडेपुर निवासी ब्रिजेश सिंह के पांच वर्षीय पुत्र ऋषिकांत का अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिया, जिससे अपहृत के दादा जगतनारायण सिंह के बयान पर पुलिस ने रामबाबु सिंह व प्रीति देवी समेत अन्य अपराधियों पर मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस न अपहृत को बरामद कर सकी न ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर सकी, हालांकि अपराधियों ने फिरौती के लिए 25 लाख फिरौती भी मांग की है। वहीं 12 मार्च को अपराधियों ने दरौंदा प्रखंड प्रमुख रीता देवी के पति व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह को दूसरी बार अपराधियों ने मोबाइल पर पूरे परिवार का सफाया करने की धमकी दे डाली है, जिससे पूरा परिवार दहषत में जी रहा है, 15 मार्च को अपराधियों ने रामगढ़ा निवासी पृथ्वीनाथ सिंह को घर के बरामदे में सोए अवस्था में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था, जिसका आजतक पुलिस उद्भेदन करने में विफल रही है, जिससे अब ग्रामीणों का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है और पुलिस कान में तेल डाल कर सो रही है। बीडीसी बच्ची देवी ने कहा कि अगर पृथ्वीनाथ के हत्यारे को जल्दी नहीं गिरफ्तार नहीं किया गया तो इसके लिए चक्का जाम किया जाएगा। इस संबंध में महाराजगंज के एसडीपीओ अवकाश कुमार ने बताया कि सभी मामलों को बहुत जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed