आदिवासियों के हुंकार से डरे कुलपति, डॉ. सुनील का ट्रांसफर रद्द!
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क, वर्धा।
महाराष्ट्र के वर्धा में सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार सुमन को कोलकाता ट्रांसफर का आदेश रद्द हो गया है। डॉ सुनील ने बताया कि उन्हें दोपहर दो बजे कुलपति कार्यालय से कुलपति को मिलने का संदेशा प्राप्त हुआ था। बाद में विश्वविद्यालय के प्रो वीसी ने डॉ सुनील को सुचित किया उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है। डा सुनील कुमार सुमन के बताया कि अभी तक उन्हें ट्रांसफर रद्द होने का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं उनके साथ आंदोलनकारी छात्रों ने बताया कि आदिवासियों के हुंकार से डरे कुलपति ने यह ट्रांसफर वापस लिया है. डा. सुमन के आंदोलन के समर्थन में स्थानीय आदिवासी संगठन के लोग समर्थन में आ गए। यदि यह ट्रांसफर वापस नहीं होता एकजुट आदिवासियों को समूह विश्वविद्यालय के खिलाफ बड़ा आंदोलन करता। ज्ञात हो कि डॉ. सुनील कुमार सुमन अन्यायपूर्ण तरीके से किए गए अपने ट्रांसफर के खिलाफ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा प्रशासन के खिलाफ 15 जुलाई से अनशन पर थे. इसमें छात्र संगठन एएसएफ ने उनको सपोर्ट किया था. डॉ. सुनील कुमार के समर्थन में वहां का छात्र समुदाय भी खुलकर सामने आ गया है. छात्र संगठन अंबेडकर स्टूडेंट्स फोरम डॉ. सुनील कुमार सुमन को अपना समर्थन दे रहा है. संगठन की तरफ से कुलपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया था. ज्ञात हो कि डॉ सुनील बिहार के मोतिहारी जिले के हैं।
बिहार के आदिवासी प्रोफेसर के साथ महाराष्ट में उत्पीड़न, कुलपति के मुंह पर पुतेगी कालिख!
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed