आदिवासियों के हुंकार से डरे कुलपति, डॉ. सुनील का ट्रांसफर रद्द!

डॉ सुनील कुमार सुमन के आंदोलन की साप्ताहिक बिहार कथा में प्रकाशित खबर

डॉ सुनील कुमार सुमन के आंदोलन की साप्ताहिक बिहार कथा में प्रकाशित खबर

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क, वर्धा। 
महाराष्ट्र के वर्धा में सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार सुमन को कोलकाता ट्रांसफर का आदेश रद्द हो गया है। डॉ सुनील ने बताया कि उन्हें दोपहर दो बजे कुलपति कार्यालय से कुलपति को मिलने का संदेशा प्राप्त हुआ था। बाद में विश्वविद्यालय के प्रो वीसी ने डॉ सुनील को सुचित किया उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है। डा सुनील कुमार सुमन के बताया कि अभी तक उन्हें ट्रांसफर रद्द होने का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं उनके साथ आंदोलनकारी छात्रों ने बताया कि आदिवासियों के हुंकार से डरे कुलपति ने यह ट्रांसफर वापस लिया है. डा. सुमन के आंदोलन के समर्थन में स्थानीय आदिवासी संगठन के लोग समर्थन में आ गए। यदि यह ट्रांसफर वापस नहीं होता एकजुट आदिवासियों को समूह विश्वविद्यालय के खिलाफ बड़ा आंदोलन करता।   ज्ञात हो कि डॉ. सुनील कुमार सुमन अन्यायपूर्ण तरीके से किए गए अपने ट्रांसफर के खिलाफ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा प्रशासन के खिलाफ 15 जुलाई से अनशन पर थे. इसमें छात्र संगठन एएसएफ  ने उनको सपोर्ट किया था. डॉ. सुनील कुमार के समर्थन में वहां का छात्र समुदाय भी खुलकर सामने आ गया है. छात्र संगठन अंबेडकर स्टूडेंट्स फोरम डॉ. सुनील कुमार सुमन को अपना समर्थन दे रहा है. संगठन की तरफ से कुलपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया था. ज्ञात हो कि डॉ सुनील बिहार के मोतिहारी जिले के हैं।

बिहार के आदिवासी प्रोफेसर के साथ महाराष्ट में उत्पीड़न, कुलपति के मुंह पर पुतेगी कालिख!






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com