सीवान का ऐसा स्कूल: बरामदें में क्लास, खुले में पकता है बच्चों का निवाला
बिहार कथा
बसंतपुर (सिवान)। लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर राजकीय प्राथमिक मकतब में पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए सरकार के बेहतर शिक्षा देने के नारे हवा-हवाई ही लगते हैं। कारण उन्हें बरामदे के अलावा पंचायत भवन में अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। वही उन्हें खुले में पकाया गया भोजन ही नसीब है। स्कूल के नाम पर महज एक ही कमरा है। उसका छत कई जगह टूटने से बच्चे धूप व बरसात के दिनों में बरामदे में ही पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। भवन निर्माण के लिए आसपास सरकारी जमीन भी उपलब्ध है। बावजूद स्कूल हर स्तर पर उपेक्षा का शिकार है। बच्चों की संख्या अधिक होने से बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था सड़क के दूसरी तरफ पंचायत भवन में भी है। यही बच्चों के लिए खुले में खाना भी बनता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार स्थानीय अधिकारियों से समस्या के निदान की गुहार लगाई। बावजूद सब बेअसर रहा। खाने के समय स्कूल के बच्चों का सड़क पार करना भी खतरे से खाली नहीं है। हमेशा दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed