कुचायकोट प्रखंड प्रमुख का कार्यालय महादलित चपरासी के हाथों उद्घाटित
बिहार कथा. कुचायकोट/गोपालगंज।
पिछले दिनों जहां सीवान के रघुनाथपुर प्रखण्ड प्रमुख कार्यालय का उदघाटन एक ठेला चालक से कराकर समाज को नया संदेश दिया गया, वही मंगलवार को गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड की प्रखंड प्रमुख बबली सिंह ने एक स्कूल के चपरासी तथा महादलित परिवार से आने वाले मोतीलाल माँझी से फीता कटवाकर अपने कार्यालय का उद्घाटन कर मिसाल पेश की। उन्होंने समाज को एक नया संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल समाज के उपेक्षित वर्ग का आत्म सम्मान बढ़ेगा, बल्कि समाज में बराबरी की भावना भी आएगी। इस मौके पर प्रमुख बबली सिंह ने कहां कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए मेरी ओर से किए गए यह एक प्रयास है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed