बिहार चुनाव को लेकर शाह और ओवैसी के बीच था गुप्त समझौता!

obeshi amit shahगुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक यतीन्द्र ओझा का दावा 
बिहार चुनाव से पहले हुई थी बैठक
बैठक में स्वयं उपस्थित रहने का भी दावा
एजेंसी
अहमदाबाद। आप पार्टी में शामिल होने की तैयार कर रहे भाजपा के पूर्व विधायक यतीन ओझा ने दावा किया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरी पट्टी के मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए एक बैठक के दौरान समझौता हुआ था। भाजपा की प्रदेश इकाई ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। ओझा के दावों के आधार पर आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, अगर यह सच है तो इसने भाजपा-मोदी-शाह का असली चेहरा सामने ला दिया है। 4 जुलाई को केजरीवाल को भेजे एक पत्र में ओझा ने दावा किया कि 15 सितंबर, 2015 को शाह के निवास पर तड़के हुई बैठक में वह खुद भी मौजूद थे। ओझा ने दावा किया कि बैठक में यह तय हुआ था कि ओवैसी जहरबुझा सांप्रदायिक भाषण देंगे और यह भाषण अमित शाह लिखेंगे। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि हैदराबाद से पकड़े गए आइएस के संदिग्ध आतंकवादियों को कानूनी मदद देने का ओवैसी का ताजा बयान भी उसी रणनीति का हिस्सा लगता है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय में वकील ओझा ने कहा कि, उस बैठक में मै भी मौजूद था। इस बारे में विस्तार से चर्चा हुई थी और इस बात पर सहमति बनी थी कि ओवैसी बिहार में अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे खासकर उन मुस्लिम इलाकों में जहां 5 नवंबर (अंतिम चरण) को मत पड़ने थे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com