ठेला चालक ने किया प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन
रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख ने कहा-सामाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान देना ही मेरा उद्देश्य
नवीन सिंह परमार.सीवान।
उद्घाटन समरोह में प्रतिष्ठित लोगों को मुख्य अतिथि बनाकर उनसे रिबन कटवाना तो आम है, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि एक ठेलाचालक कही गेस्ट बना हो और रिबन काटा हो। ऐसा रघुनाथपुर में शनिवार को हुआ। रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख का एक ठेला चालक ने किया। नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख देवेंती देवी व उनके पुत्र मंटू सिंह ने प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन समाज के अंतिम पायदान पर खङे व्यक्ति स्थानीय बाजार के एक मजदूर व ठेला चालक रामपूजन साह से करवा कर वर्तमान सामाजिक व राजनैतिक व्यवस्था को एक नया संदेश देने का प्रयास किया। इस मौके पर दूसरी बार प्रखंड प्रमुख बनीं देवेन्ती देवी ने कहां कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति को सम्मान देने के साथ- साथ उसके जीवन में खुशहाली लाना सरकार सभी विकास योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचना ही मेरी प्रथम व अंतिम कार्य-योजना है। प्रमुख कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि मंटू सिंह ने समारोह के मुख्य अतिथि ठेला चालक रामपूजन साह सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रघुनाथपुर प्रखंड के हर एक व्यक्ति के कल्याण व विकास के लिए प्रखंड प्रमुख का कार्यालय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 24*7 घंटे कार्य करेगा ।
इस मौके पर जिला पार्षद व भाजपा नेता राजबली माझी , जिला पार्षद सुशीला देवी, उप प्रमुख रोहित कुमार यादव, एन.डी.ए संयोजक नागेंद्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख दिलीप भगत, मुखिया गोपाल सिंह, पूर्व मुरिवया आश कर्ण सिंह, पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव, पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र मिश्रा, विजय प्रताप सिंह , ललन स्ािंह, महिपाल सिह, विमलेश प्रसाद, मुखिया अजीत सिंह, मुख्तार सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे । समारोह का संचालन विनोद कुमार सिंह ने किया।
हमेशा सुर्खियों में रहता है सीवान का दक्षिणांचल
ज्ञात हो कि सीवान के दक्षिणांचल में स्थित रघुनाथपुर हमेशा अपने गतिविधियों से सीवान ही नहीं आस-पास के जिलों में भी अपनी एक अलग पहचान रखता है। वह चाहे रघुनाथपुर के नरहन व मुरापट्टी गांव का दशहरा की विशाल शोभा यात्रा, रघुनाथपुर में सामाजिक स्तर पर आयोजित होने वाला रघुनाथपुर महोत्सव हो या रघुनाथपुर के पजंवार में हर वर्ष 3 दिसंबर को आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय आयोजन भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन हो। रघुनाथपुर का हर सामाजिक, साहित्यिक व राजनैतिक आयोजन अपने आप में समाज को एक विशेष प्रकार का संदेश ही नहीं देता बल्कि वर्तमान सामाजिक व राजनैतिक व्यवस्थाओं को एक सकारात्मक नेतृत्व भी प्रदान करने का प्रयास भी करता है।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed