बिहार की भावना समेत तीन लड़कियां उड़ाएंगी वायुसेना की लड़ाकू विमान
जयपुर। राजस्थान के झुंझुंनूं जिले की मोहना सिंह सहित भारतीय वायु सेना की तीन युवतियां शीघ्र ही लड़ाकू विमान उड़ाएंगी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओेझा ने बताया कि मोहना सिंह, बिहार के दरभंगा की भावना काथ और मध्य प्रदेश के सतना की अवनी चतुर्वेदी कोे आगामी 18 जून को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान उड़ाने का दायित्व मिलेगा। दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से अध्ययन करने वाली मोहना सिंह के पिता भी भारतीय वायु सेना में हैं। उन्होंने बताया कि भावना ने एमएस कॉलेज बेंगलुरु से बी ई इलेक्ट्रिल और अवनी चतुर्वेदी ने राजस्थान के टोंक जिले में बनस्थली विद्यापीठ से कम्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed