कलयुगी मां बनी बेटी की सौतन, दामाद से की शादी
पूर्णियां/मधेपुरा। दागदार और कलंकित होते रिश्ते। न समाज का डर न रिश्तों की मयार्दा की परवाह। यह खबर ऐसी ही है। एक दामाद ने अपनी ही सास से शादी कर ली है। पुरैनी गांव में जिस शख्स ने मां से आशीर्वाद लिया था, उसी को अब अपनी पत्नी बना लिया है। मां-बेटी का रिश्ता सौतन में बदल चुका है। मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव की रहने वाली आशा देवी कुछ साल पहले अपनी बेटी की बड़ी धूमधाम से शादी की थी। बेटी को भी नहीं पता था कि जिस हाथों से मां उसकी विदाई कर रही है, वहीं उसके जिंदगी को बिखेर कर रख देगी। आशा देवी को अपने ही दामाद से प्यार हो गया। दामाद ने भी रिश्ते की मयार्दा को तार-तार करते हुए आशा देवी को अपना बना लिया। प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए आशा देवी अपने दामाद के साथ कोर्ट पहुंच गई और पेपर पर साइन करके उससे विवाह के बंधन में बंध गई। इस घटना के गवाह कचहरी कर्मी और अधिवक्ता बन गए। भले ही कोर्ट परिसर में जश्न का माहौल रहा हो, लेकिन गांव में तरह-तरह की चचार्एं शुरू हो गई हैं। उससे भी बड़ी बात यह है कि सामाजिक नियमों के तहत यह संबंध किस तरह की बातों को फैलाएगा, यह चर्चा का विषय है। source : http://hindi.eenaduindia.com
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed