बीच सड़क से गाड़ी हटाने को कहा तो कभी लालू के पीए रहे विधायक ने एसपी से की बदसलूकी
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, 2014 बैच के आईपीएस हैं संतोष कुमार
दरभंगा/पटना (Biharkatha.com)। बिहार की जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन वाली सरकार के नेता अपनी हरकतों से लगातार सीएम नीतीश कुमार के लिए मुसीबत बन रहे हैं। शनिवार को लालू यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले आरजेडी विधायक भोला यादव का एक विडियो सामने आया, जिसमें वह आईपीएस अधिकारी से बदसलूकी करते हुए दिख रहे हैं। यह घटना कई दिन पहले की है, लेकिन शनिवार को कुछ स्थानीय टीवी चैनलों की ओर से वीडियो चलाए जाने के बाद इस मामले ने जोर पकड़ लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। भोला यादव के ड्राइवर द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जाने के बाद विधायक और आईपीएस अधिकारी में कहासुनी हो गई थी।
सूत्रों के मुताबिक भोला यादव ने युवा आईपीएस अधिकारी को इसलिए धमकाया क्योंकि उन्होंने उनके ड्राइवर को बीच सड़क एसयूवी कार पार्क करने पर फटकार लगाई थी। यह घटना दरभंगा से 15 किलोमीटर दूर बहेड़ा पुलिस स्टेशन में हुई थी। प्रभावशाली विधायक ने उस वक्त आपा खो दिया, जब 2014 बैच के आईपीएस ने ड्राइवर से बीच सड़क पर खड़ी कार को हटाने के लिए कहा, क्योंकि इससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था। यही नहीं पंचायत चुनावों के लिए बनाए मतगणना केंद्र के बाहर कार खड़ी करने पर बैन था। लेकिन यादव ने कार हटाने की बात कहने पर एसपी पर ही हमला बोल दिया। वीडियो में विधायक के कुछ समर्थक भी एसपी संतोष कुमार को उंगली दिखाते हैं और धमकी भरे अंदाज में बात करते नजर आते हैं।
ये है पूरा मामला…
– मामला दरभंगा के बेनीपुर का है।
– बेनीपुर में पंचायत चुनाव की काउंटिंग का काम चल रहा था।
– इस दौरान ट्रेनी एसपी संतोष कुमार यहां सिक्युरिटी का जायजा लेने पहुंचे।
– मेन रोड पर आरजेडी एमएलए भोला यादव का ड्राइवर गाड़ी लगाकर आराम कर रहा था।
– एसपी के बॉडीगार्ड ने ड्राइवर को गाड़ी साइड में करने को कहा।
– लेकिन ड्राइवर ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि यह विधायक जी की गाड़ी है।
– दोनों के बीच बकझक सुनकर एसपी कुमार खुद गाड़ी से बाहर आ गए।
– तभी आरजेडी एमएलए भी वहां पहुंच गए। गाड़ी हटाने की बात पर वह गुस्सा हो गए।
– उन्होंने एसपी संतोष कुमार को उनकी औकात बताने की धमकी दे डाली।
कौन हैं भोला यादव?
– भोला यादव आरजेडी चीफ लालू यादव के खास लोगों में से एक हैं।
– ये पहले लालू प्रसाद के पीए हुआ करते थे।
– लालू ने इन्हें पहले पार्टी कोटे से विधान पार्षद बनाया था।
– फिलहाल ये आरजेडी एमएलए हैं।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed