मस्जिद में लगाया आग, ईमाम को किया पुलिस ने गिरफ्तार

jamuie chandramadiha
चंद्रमंडीह jumie:- सोची समझी साजिश के तहत भलसुंभा गांव स्थित मस्जिद में आग लगाने से हिन्दु और मुसलमान समुदायों में अफरा-तफरी घंटो तक मची रही. मगर वर्तमान मस्जिद के ईमाम मो. अब्दुल लतीप ने आग लगाने वाले पूर्व ईमाम मो. खलील अंसारी को देख लिया और इसकी सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दे दी. तब लोगों के बीच बन रही तनाव शांत हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भलसुंभा मस्जिद कमिटि के अध्यक्ष विशो मियां द्वारा चंद्रमंडीह थाना में पूर्व ईमाम मो. खलील अंसारी को अभियुक्त बनाते हुये चंद्रमंडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि भलसुंभा गांव के मुस्लिम समुदाय द्वारा पूर्व ईमाम मो. खलील अंसारी की करनी और कथनी से तंग आकर तथा मदरसा देंवत का मानने वाला है इसी आरोप को लेकर ईमाम खलील अंसारी को पंद्रह दिन पूर्व हटाकर वर्तमान में मो. अब्दुल लतीप को ईमाम बनाया गया था. इसी के आवेश में पूर्व ईमाम खलील द्वारा बुधवार की रात्री करीब एक बजे मस्जिद के चाहर दिवारी को फांदकर मस्जिद पहुंचा और मस्जिद में रखा सामान में आग लगा दी जिससे मस्जिद का सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की बात जबतक अगल-बगल के लोग जानते तबतक मस्जिद का सारा सामान जल चुका था. आग लगा देख भलसुंभा गांव के मस्जिद कमिटि अध्यक्ष विशो मियां ग्रामीण मो. अयुब, नाजीर अंसारी, लतीप अंसारी, गफुर अंसारी, फरीक अंसारी, सुदी अंसारी आदि दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद की और दौड़ पडे़ उस समय आग लगाकर पूर्व ईमाम खलील वहां से शौच करने का बहाना बनाकर मस्जिद से निकल ही रहे थे कि लोगों ने उन्हें धर दबोचा और इसकी सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही साथ पूर्व ईमाम मो. खलील अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या 25/15 दर्ज कर गिरफ्तार पूर्व ईमाम मो. खलील से पुलिस गहन पुछ-ताछ कर रही है एंव मामले की तहकीकात में जूटी हुयी है. कमिटि के अध्यक्ष विशो मियां ने बताया कि मस्जिद में रखा कपड़ा , चटाई, कुर्सी, विछावन, ड्राम आदि सामानों में आग लगा दी गयी जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं गिरफ्तार पूर्व ईमाम मो. खलील ने बताया कि मुझपर झुठा आरोप लगाया गया है सोची समझी साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com