पंद्रह हजार में पत्रकार की हत्या कराने वाला हिस्ट्री शीटर लड्डन मियां ने कोर्ट में किया सरेंडर
बिहार कथा
सिवान। बिहार के सिवान जिला की एक अदालत में पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक कुख्यात अपराधी लड्डन मियां ने आज अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सिवान जिला के नगर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड इलाके में गत 13 मई के देर शाम राजदेव रंजन की हत्या मामले में फरार जेल में बंद राजद के बाहुबली नेता मो0 शहाबुद्दीन के करीबी सहयोगी फरार लड्डन मियां के घर की कुर्की जब्ती किए जाने के पूर्व गत 30 मई को उनके घर पर इश्तहार चस्पा किया गया था। लड्डन मियां के आज सुबह करीब 9.30 बजे न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी ने लड्डन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का निर्देश दिया। लड्डन मियां जिसपर राजदेव की हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी देने का आरोप है के घर पर इश्तहार चस्पा कर उन्हें दो दिनों की मोहलत दी गयी थी ताकि वे स्वयं को पुलिस के हवाले कर दें नहीं तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। राजदेव रंजन जिनके हत्या के मामले में गत 25 मई को गिरफ्तार किए गए पांच अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि उन्हें राजदेव की हत्या की सुपारी गत 27 अप्रैल को जेल से रिहा हुए हिस्ट्री शीटर लड्डन मियां ने दी थी। सिवान जिला के सदर थाना अंतर्गत रामनगर इलाका निवासी लड्डन मियां जिनके घर की कुर्की जब्ती किए जाने से पूर्व इश्तेहार चस्पा किए जाने पर उनकी तीन बहनों ने न्यायिक दंडाधिकारी से अनुरोध किया कि जिस घर पर इश्तहार चस्पा किया गया है उसमें उनके भाई के अलावे उनका भी हिस्सा है। पूछताछ के दौरान राजदेव पर
गोली चालने वाले गिरफ्तार रोहित कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया था कि लड्डन मियां ने उसे राजदेव की हत्या के लिए 15000 रुपये दिए थे। उल्लेखनीय है कि राजदेव की हत्या में शहाबुद्दीन जो कि चार बार सांसद रहे हैं, का हाथ होने की चर्चा के बीच पुलिस ने उन्हें सिवान जेल से भागलपुर जेल में हस्तानांतरित कर दिया था। बिहार सरकार ने राजदेव के परिजनों की मांग पर इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की अनुशंसा गत 16 मई को की थी। पत्रकार की हत्या की घटना के बाद राजद नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सिवान जेल से भागलपुर जेल भेज दिया गया। इस मामले में सिवान पुलिस ने 25 मई को जिले के विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों में से एक रोहित कुमार के पास से 7.65 बोर का एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया था, जिसका इस्तेमाल पत्रकार की हत्या में किया गया था। पुलिस के दावे के अनुसार रोहित ने रंजन पर गोली चलाने की बात स्वीकार कर ली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पांचों आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात निकलकर आयी कि लड्डन मियां ने ही पत्रकार की हत्या का ठेका दिया था। मियां एक हिस्ट्री-शीटर है, जो 27 अप्रैल को जेल से बाहर आया था। पत्रकार की हत्या को लेकर हुई देशव्यापी आलोचना के बाद राज्य सरकार ने 16 मई को औपचारिक रूप से मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed