मुखिया बनने लायक नहीं हैं नीतीश: मोहम्मद तसलीमुद्दीन

Mohammed-Taslimuddin-594x372पटना। बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर सरकार चला रही पार्टी आरजेडी के सीनियर नेता और लोकसभा सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला किया गया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि नीतीश तो मुखिया बनने के लायक भी नहीं है, इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री बनने के बारे में सोचना तो छोड़ ही देना चाहिए। तसलीमुद्दीन ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा, राज्य में कानून व्यवस्था है ही नहीं। नीतीश कुमार तो मुखिया के पद के लायक भी नहीं हैं, पीएम बनने के बारे में तो उन्हें भूल ही जाना चाहिए। वे झूठमूठ का दावा कर रहे हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है। अपराध की दर को लेकर उन्होंने झूठे तथ्य गढ़े, लेकिन मीडिया ने इसका खुलासा कर दिया।
तसलीमुद्दीन ने आगे कहा, उन्होंने बिहार के फंड्स का काफी पैसा लूटा है। वह सिर्फ बाहर घूम रहे हैं। उन्हें पहले बिहार पर ध्यान देना चाहिए। अगर मुमकिन हो तो मैं चाहता हूं कि राज्य में जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन आज ही टूट जाए, लेकिन इस बारे में फैसला लालू जी को करना है।LALU PRASAD TASLIM UDDIN KO RJD ME JOIN KERTE
बता दें कि तसलीमुद्दीन इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं। बिहार की अररिया लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद तसलीमुद्दीन ने इससे पहले कहा था कि राज्य में हाल के दिनों में हत्या की जो वारदातें हुई हैं, नीतीश उन पर अंकुश लगा पाने में नाकाम रहे हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com