बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन सिवान से भागलपुर जेल हस्तांतरित
बिहार कथा
सिवान-पटना। बिहार के सिवान सेंट्रल जेल की सुरक्षा अंकेक्षण रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने बिहार के बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन को भागलपुर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 13 मई को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद शहाबुद्दीन के सहयोगी पुलिस की जांच के दायरे में हैं। गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता मो. शहाबुद्दीन सिवान जेल में करीब एक दशक से बंद है । उसे भागलपुर जेल भेजे जाने का आदेश बीती रात करीब 11 बजे जेल महानिरीक्षक आनंद किशोर ने जारी किया। सिवान जिला मजिस्ट्रेट महें्रद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर जेल भेज दिया गया है। कुमार ने कहा, हमने राज्य सरकार को सुरक्षा अंकेक्षण रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें सिवान जेल नियमावली में कल उजागर हुए नियम उल्लंघन से राज्य सरकार को अवगत कराया गया। इसके अनुसार बाहुबली नेता से मिलने के लिए कल कई लोग वहां जमा हुए थे।
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने कल जिला मजिस्ट्रेट के साथ सिवान सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया और इसी क्रम में उन्हें जेल नियमावली के उल्लंघन का पता चला। जिसके मुताबिक, बिना किसी पूर्व अनुमाति के करीब 63 लोग शहाबुद्दीन से मिलने जेल पहुंचे थे। इन 63 लोगों को भादवि की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें स्थानीय थाना से जमानत दे दी गई। साह ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 38 मोबाइल फोन जब्त किए। उल्लेखनीय है कि सिवान जिला में गत शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार राजदेव नंदन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस मामले में संलिप्तता को लेकर राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शहाबुद्दीन पर उंगलियां उठी हैं।
शहाबुद्दीन को भागलपुर जेल क्यों शिफ्ट किया?
शहाबुद्दीन पहले भी कई बार भागलपुर जेल में रखे गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के समय भी उनके भागलपुर में रखा गया था। सुरक्षा बलों के घिरे शहाबुद्दीन को दोपहर बाद सेंट्रल जेल लाया गया, जहां उनको विशेष केंद्रीय कारा के अतिसुरक्षित तृतीय सेल में रखा गया है। पत्रकार राजदेव मर्डर केस में विपक्षी भाजपा नेता सीधे तौर पर शहाबुद्दीन को आरिपत कर रहे हैं और नीतीश सरकार ने केस की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है। कल में जेल पर हुई छापेमारी में 63 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था जो शहाबुद्दीन के दरबार में पहुंचे थे। सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।
शहाबुद्दीन के भागलपुर पहुंचने से पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। जेल अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी। भागलपुर एसएसपी ने बताया कि शहाबुद्दीन को सीवान से यहां शिफ्ट किया गया है।
भागलपुर जेल से पुराना नाता
शहाबुद्दीन को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीवान से भागलपुर लाया गया था। चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें यहां भेजा गया था। यहां भी हर सोमवार को मुलाकाती के दिन सीवान से काफी लोग आकर मिलते थे जिनमें तमाम राजनीतिक लोग भी होते थे। बाहुबली शहाबुद्दीन पिछले 12 सालों से जेल में सजा काट रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2006 में उन्?हें हेलीकॉप्टर से भागलपुर लाया गया था। तब एक काले रंग की इंडीवर गाड़ी चर्चा में आई थी जिससे शहाबुद़दीन वापस सीवान जेल भेजे गए थे। वह गाड़ी फिर सड़कों पर नहीं दिखी।
12 घंटे से अधिक कहां लगे
सीवान जेल से शहाबुद्दीन को भागलपुर लाने में पुलिस को 12 घंटे से अधिक लग गए। जानकारों की मानें तो सीवान से भागलपुर आने में बमुश्किल 6-7 घंटे लगने चाहिए थे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed