अमिताभ बच्चन का चेहरा पहचानने में गवाया 1.70 लाख

amitabh bachhanजमशेदपुर। बिहार के रोहतास निवासी मजदूर धुपेश शाह को टीवी पर अमिताभ बच्चन का चेहरा पहचानना काफी महंगा पड़ा। इस चक्कर में उन्हें एक लाख 70 हजार रुपए गंवाने पड़े। धुपेश शाह के अनुसार उन्होंने 15 दिन पहले हाउसफुल चैनल पर चेहरा पहचानो प्रतियोगिता देखी। चैनल पर प्रतियोगिता के विजेता को टाटा सफारी गाड़ी देने की वादा किया गया था। उसमें सवाल था कि कौन बनेगा करोड़पति के एंकर सन्नी देओल हैं या अमिताभ बच्चन।
धुपेश ने अमिताभ बच्चन का नाम बताया। उसके बाद उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया और उन्हें विजेता बताया। कॉल करने वाले ने कई चक्र में प्रोसेस के नाम पर उनसे एक लाख 70 हजार रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिए। ठगों ने टाटा सफारी लेने के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स का पता दिया।
धुपेश सफरी लेने सोमवार की सुबह जब जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स कंपनी के गेट के पास पहुंचे तो पता चला कि उन्हें ठगों ने अपना शिकार बनाया है। धुपेश राहेतास के मनौली नासरीगंज निवासी हैं।
चेहरा पहचानो प्रतियोगिता के माध्यम से ठगी के शिकार होने वाले धुपेश कोई पहले व्यक्ति नहीं हैं। अभी तक कई लोग इस तरह से ठगे जा चुके हैं।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com