बिहार समेत कई राज्यों के150 लोग फंसे हैं सऊदी अरब के बिन लादेन कंपनी में
मक्का में मस्जिद के बाहर खैरात से कर रहे गुजारा
जदयू सदस्य ने की मक्का की कंपनी में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग
विशेष संवाददाता. नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगवार को सदस्यों ने सऊदी अरब की एक कंपनी में करीब 150 लोगों के फंसे होने, पाठ्य पुस्तकों से महापुरुषों के उल्लेख हटाए जाने, देश के विभिन्न हिस्सों में सूखा तथा अन्य मुद्दे उठाए और सरकार से समाधान की मांग की। शून्यकाल में जदयू के अली अनवर अंसारी ने सऊदी अरब के मक्का में एक कंपनी ‘बिन लादेन’ में करीब 150 भारतीयों के फंसे होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छह माह से इन लोगों को वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के ये लोग स्वदेश लौटना चाहते हैं लेकिन कंपनी ने इन लोगों के लिए हवाई जहाज टिकट की व्यवस्था करने से इंकार करते हुए इनसे बड़ी रकम मांगी है और टिकट की व्यवस्था भी खुद करने को कहा है। अंसारी ने कहा कि घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे ये कर्मचारी मस्जिदों के बाहर मिलने वाली खैरात पर गुजर बसर कर रहे हैं। इन कर्मचारियों ने जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से 21 अप्रैल को शिकायत की है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। अन्य दलों के सदस्यों ने अंसारी के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने शून्यकाल में इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में से महापुरूषों के उल्लेख हटाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से यह प्रवृत्ति देखी जा रही है और महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के उल्लेख पाठ्यपुस्तकों से हटाए जा रहे हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed