अब फरमाइशी गाने पर अब नहीं चलती गोली
गोपालगंज : शादी का जश्न. बराती पूरे उत्साह के साथ जश्न में शामिल होते थे. शान-शौकत के अनुरूप बरात में आॅरकेस्ट्रा पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. शराब के नशे में धुत युवा और मनबढ़ÞÞ किस्म के लोग फरमाइशी गीत के लिए आपस में उलझ जाते थे. नौबत यहां तक आ जाती थी कि गोली चल जाती थी. शादी का जश्न पल भर में खूनी संघर्ष के रूप में बदल जाता था. कई बार बरात में फरमाइशी गीत को लेकर हत्या तक हो जाती थी या बरात लौटने की बारी आ जाती थी. प्रति माह शादी-विवाह के मौके पर सात से आठ केस दर्ज होते थे. पिछले एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होने के बाद बरात में गोली चलने की नौबत नहीं आई है. यह सामाजिक बदलाव का एक बेहतर नमूना है. अप्रैल में भारी लग्न के बाद भी एक जगह भी झड़प नहीं हुई है. इस बदलाव से आॅरकेस्ट्रा संचालकों ने राहत की सांस ली है. कलाकार भी अब भयमुक्त होकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं.
सुरक्षा के घेरे में होता था आॅर्केस्ट्रा
शराब के नशे में युवकों के द्वारा फरमाइश को लेकर झड़प की घटना बढ़ÞÞने से सुरक्षा के घेरे में आॅरकेस्ट्रा होने लगा. कई प्रभावशाली लोगों के शादी समारोह में इस दौरान पुलिस तैनात होती थी, जबकि मध्यम वर्ग के लोग भी आॅरकेस्ट्रा की सुरक्षा खुद करते थे. अब इससे मुक्ति मिली है.
एक नजर में स्थिति
आॅरकेस्ट्रा संचालकों की सं 186
आॅरकेस्ट्रा से जुड़े कलाकार – 982
आॅरकेस्ट्रा के अन्य कलाकार – 1560
भोजपुरी के अश्लील गाने पर चली थी गोली : मीरगंज में 27 मई, 2015 को बरात दरवाजे लगी थी. शराब के नशे में धुत युवक आपस में उलझ गए. एक युवक आॅर्केस्ट्रा में गीत की फरमाइश को लेकर गोली चलाने लगा. बरात में भगदड़ मच गई. बराती भाग खड़े हुए. किसी तरह बीच-बचाव कर शादी की रस्म पूरी की गई.
मैनपुर में आॅरकेस्ट्रा में गोलीबारी से हुई थी कलाकार की मौत : नगर थाने के मैनपुर में शादी समारोह के दौरान पिछले वर्ष शराब के नशे में अश्लील गीत पर गोली चलने लगी. इसमें बिनाका आॅरकेस्ट्रा के उद्घोषक भागलपुर के रहनेवाले परवेज की हत्या हो गई थी. बरात में सैकड़ों की संख्या में वीआइपी लोग शामिल थे. इस घटना के बाद कई बड़े लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस आज भी इस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहते हैं संचालक
शराबबंदी ने आॅरकेस्ट्रा के कलाकारों को काफी सुकून दिया है. अब कार्यक्रम में सुरक्षा की जरूरत नहीं होती. आराम से लोग कार्यक्रम का आनंद लेते हैं. आॅरकेस्ट्रा के संचालक भी अब निश्चिंत रहते हैं कि किसी तरह की घटना नहीं होगी.- मो खुर्शीद, संचानक बिनाका आॅर्केस्ट्रा, गोपालगंज
हथियार लहराते युवक गिरफ्तार
भोरे के मिडिल स्कूल में बरात के दौरान नशे में धुत होकर मीरगंज के एक युवक आॅरकेस्ट्रा में फरमाइशी गीत पर हथियार लहराने लगा. काफी मुश्किल से लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed